जल निकास नहीं होने से मुहल्ले वासी परेशान ।

जल निकास नहीं होने से मुहल्ले वासी परेशान ।
भटगांव – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत भटगांव में चिकित्सा निकेतन के सामने मुसलमान मुहल्ला में जाने वाले मार्ग पर नाली जाम होने से प्रति वर्ष, वर्षा का पानी भर जाता है जो बरसात में आधे घण्टे की भी बारिश होती है तो तीन से चार फीट पानी भर जाता है जो सीधा घरों में घुस जाता जिससे जहरीले सांप कीड़े मकोड़े का डर लगा रहता है और रात भर रातजगा करना पड़ता है इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखित में आवेदन दिया जा चुका है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है तथा जिला कलेक्टर द्वारा बरसात पूर्व नाली की सफाई एवम मरमत्त करने निर्देश दिया गया है उसके बाद भी नगर पंचायत द्वारा नाली का कोई मरम्मत नहीं किया जा रहा है समस्या का समाधान नहीं होने पर मुहल्ले वासियों ने जिला कलेक्टर से शिकायत करने हेतु बाध्य होंगे लिखा गया है जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी नगर पंचायत की होगी ।