
CG CRIME : 6 साल की मासूम से हैवानियत, आरोपी ने घर लेजाकर किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
धमतरी। वीरेंद्र जायसवाल : CG CRIME : जिले के कुरुद में एक 6 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी किशोर सारथी को गिरफ्तार कर लिया है. कुरुद थाना क्षेत्र का मामला.
बताया जाता है कि मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, इस दौरान आरोपी ने उसे बहला फुसलाकर अपने साथ घर ले गया जहाँ इस बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
जब पीड़िता दर्द से कराहने लगी. तब उसकी मां ने अनहोनी की आशंका पर बच्ची से पूछताछ की, तब बच्ची ने पूरी बात अपनी मां को बताई. इसके बाद पीडिता ने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराई.
पुलिस ने पीड़िता के परिजनों के बयान पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.