देश विदेश

सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, सरकार ने 4 फीसदी बढ़ाया डीए

नई दिल्‍ली। BIG NEWS : मोदी सरकार (Modi government) ने दिवाली से एक महीने पहले ही सरकारी कर्मचारियों पर तोहफे की बारिश कर दी। लंबे समय से आस लगाए केंद्रीय कर्मचारियों को अब 38 फीसदी का महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance) मिलेगा।

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (union cabinet meeting) में आज 4 फीसदी डीए बढ़ाने का फैसला किया गया, जो पिछली दर्जनों तिमाहियों में सबसे ज्‍यादा है. इससे पहले औसतन डीए 3 फीसदी ही बढ़ाया जाता रहा है, लेकिन इस बार महंगाई की मार को देखते हुए सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है. अब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनर्स को 38 फीसदी का डीए मिलेगा. डीए की बढ़ी हुई रकम इस साल जुलाई से ही मान्‍य होगी और कर्मचारियों को पिछले महीनों का एरियर भी दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्च में सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते (डीए) में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी थी. इस प्रकार डीए को मूल वेतन का 34 प्रतिशत कर दिया है.  डीए में बढ़ोतरी के बाद कर्मियों की सैलरी में 6840 से लेकर 27,312 रुपये के बीच तक इजाफा हो जाएगा.

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डीए) दिया जाता है, जबकि पेंशनर्स को लिए महंगाई राहत (डीआर) दी जाती है. सरकार ने इस साल मार्च में डीए को संशोधित किया था, जो तब 3 फीसदी बढ़कर एक कर्मचारी के मूल वेतन का 34 फीसदी हो गया था. डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई तो डीए मौजूदा 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों को उनके मूल वेतन पर 34 फीसदी डीए मिलता था.

कैबिनेट के अन्‍य बड़े फैसले 

कैबिनेट के अन्‍य फैसलों में रेलवे कर्मचारियों को बड़ा बोनस देने का भी ऐलान किया गया. मोदी सरकार इन कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देगी. बैठक में गरीब कल्‍याण योजना के तहत मुफ्त मिलने वाले राशन की सुविधा दिसंबर तक बढ़ाने पर भी चर्चा हुई.

एक साथ बढ़ाया था 11 फीसदी डीए

मोदी सरकार ने पिछले साल जुलाई में कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता एकमुश्‍त 11 फीसदी बढ़ा दिया था. इसके बाद प्रभावी महंगाई भत्‍ता 17 फीसदी से बढ़कर सीधे 28 फीसदी पहुंच गया था. दरअसल, कोरोनाकाल में सरकार ने तीन छमाहियों का महंगाई भत्‍ता फ्रीज कर दिया था, जिसे पिछले साल जुलाई में जारी किया गया. सरकार ने जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 का महंगाई भत्‍ता फ्रीज किया था.

वेतन में कितना इजाफा

4 फीसदी डीए बढ़ने के बाद इस बार वेतन में भी बड़ी बढ़ोतरी होगी. मान लीजिए किसी कर्मचारी का मूल वेतन 40 हजार रुपये है, तो 4 फीसदी डीए बढ़ने के बाद उनके वेतन में हर महीने 1,600 रुपये का इजाफा होगा. इस तरह, सालभर में कुल वेतन वृद्धि 19,200 रुपये हो जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button