छत्तीसगढ़

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव का डॉक्टर मरीजो को भेज रहा है इलाज के लिए चर्च धर्म मतांतरण का संदेह

 

के पी पटेल भटगॉव:-नगर पंचायत भटगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बहुत ही चौका देने वाली खबर सामने आई हैं, यहां पदस्थ डॉक्टर संतोष टंडन मरीजों को सरकारी डाक्टरी पर्ची के पीछे में चर्च जाने को लिख कर दे रहे और मरीज से कह रहे कि तुम्हारे सभी बीमारियों का इलाज यहां हो जायेगा वो भी निःशुल्क में, चर्च में हमारे स्वास्थ केंद्र से भी अच्छे डॉक्टर हर रविवार को उपलब्ध रहते हैं।

नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्र. 03 की निवासी महिला कुमारी बाई सहिस अपनी स्वास्थ संबधी समस्या के इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव जाती थी,पिछले कुछ दिनों पूर्व दवाइयां खत्म हो जाने और राहत ना मिलने पर वह पुनः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव गई, जहां डॉक्टर से दवाइयां लिखाने के पश्चात् वहा का डॉक्टर “संतोष टंडन RMM” ने महिला से पास आकर कहा कि आप चर्च जाइए, वहां हमारे स्वास्थ्य विभाग से भी अच्छे डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं, और वहां इलाज फ्री में भी हो जायेगा,जिस पर महिला ने कहा की मुझे कहा जाना पड़ेगा तो संतोष टंडन RMM के द्वारा शासकीय डॉक्टरी पर्ची के पीछे चर्च भटगांव रविवार लिख कर दे दिया गया

उक्त पर्ची को लेकर महिला अपने मोहल्ले में आकर भाजयुमो के जिला महामंत्री और समाजसेवी ठा. धीरज चंदन सिंह को पर्ची को दिखाई और बोली कि मुझे इस पते में जाना हैं, पर्ची को पढ़ते ही ठा.धीरज चंदन सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए उक्त महिला और समाजिक स्तर पर जागरूक युवाओं को साथ लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव पहुंचे और संतोष टंडन RMM को पर्ची दिखाते हुए पूछा कि आपके द्वारा शासकीय डॉक्टरी पर्ची में इस प्रकार से कैसे लिखित में चर्च जाने को भेजा जा रहा हैं,जिस पर संतोष टंडन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगने लगा तथा आगे से ऐसी गलती नहीं होगी कहने लगा,अब सवाल यह है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में ना जाने कब से और कितने भोले भाले गरीब ग्रामीणों को ऐसे ही बेहतर इलाज और फ्री इलाज का लालच देकर यहां पदस्थ डॉक्टर के द्वारा चर्च भेजा जा चुका होगा,यह मामला बहुत ही संदेहास्पद हैं,वही जहा एक और अनेकों हिंदु संगठन मनांतरण के विरोध में जन जागरण अभियान चला रहे,वही दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की खबरे सामने आ रही हैं।

बाइट ,, मुझको इस बात की जानकारी नहीं था,मैं कुछ देर OPD देखने के बाद CHC बिलाईगढ आफिस काम के लिए गया हुआ था,अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराउंगा । ताकि इस प्रकार का कृत्य क्यों हुआ उसका जांच हो सके। और इस प्रकार का कोई कृत्य भविष्य में न हो
डॉ. लोकेश कुमार अजय
चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव

बाइट ,,उक्त मामले की जांच करवाकर एवम दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी
स्निग्धा तिवारी
अनुविभागीय दंडाधिकारी बिलाईगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button