प्रेमशिला नायक बने चार विधानसभा के लिए लोकसभा प्रभारी लोगों में अपार हर्ष एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार

बिलाईगढ़ /प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़/ शैलेंद्र देवांगन
बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ विधानसभा के वनांचल के ग्राम कुशभाटा के सक्रिय कांग्रेस नेत्री , व प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष प्रेमशिला नायक को जांजगीर चांपा लोकसभा प्रभारी बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपार हर्ष व्याप्त है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार वनांचल की सक्रिय कांग्रेस नेत्री महिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रेमशिला नायक को जांजगीर- चांपा लोकसभा के चार विधानसभा कसडोल, बिलाईगढ़, पामगढ़ ,व जैजैपुर के प्रभारी बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवम लोगों में अपार हर्ष व्याप्त है लोगों ने खुशी का इजहार कर श्रीमती नायक को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं साथ ही शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है । प्रेम शिला नायक ने कहा कि इस बार जांजगीर चांपा लोकसभा को कांग्रेसमय बनाएंगे और खूब कड़ी मेहनत कर पंजे का निशान घर-घर तक पहुंचा कर लोकसभा प्रत्याशी डॉ शिवकुमार डहरिया को भारी मतों से जितायेंगे ।
बधाई शुभकामनाएं देने वालों में प्रमुख रूप से गोपलाल पटेल, नल कुमार पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष सोनाखान युधिष्ठिर नायक, ब्लॉक अध्यक्ष बिलाईगढ़ दीपक टंडन , ब्लॉक अध्यक्ष सरसीवा लव साहू , पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद केसरवानी, वरिष्ठ कांग्रेसी छत्रसाल साहू, बिलाईगढ़ राजा साहब ओंकारेश्वर शरण सिंह, गोपाल पांडे, कमलेश कुर्रे , दिल हरण साहू, नारद पटेल ,जीवर्धन पटेल ,जान मोहम्मद, बबलू खान, संतराम बरिहा, मनीराम पंकज , असारत खान, अधिवक्ता जागेश्वर लहरें,अधिवक्ता फिरिट लाल खटकर, शैलेंद्र देवांगन, रामशंकर साहू ,लक्ष्मी पटेल , दिनेश देवांगन, मोतीलाल साहू ,सतीश साहू, जगन्नाथ केसरवानी ,जवाहर पटेल, राम सिंह ठाकुर, मोहन रात्रि ,राम गुलाल साहू , डॉ शंकर नारंग,जागेश्वर निराला, सुनील सिंघानिया, संतोष देवांगन, रामकुमार केवट,किशोर निराला, लक्ष्मण जोल्हे,महावीर सुमन, दिलीप अनंत, डा परमानंद साहूआदि अनेक कार्यकर्ताओं ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।