मुख्य खबरलोकप्रिय

ग्राम पंचायत नवापारा में कॉलेज हेतु स्थल चयन, विधायक ननकीराम कंवर भी रहे उपस्थित

ग्राम पंचायत नवापारा में कॉलेज हेतु स्थल चयन, विधायक ननकीराम कंवर भी रहे उपस्थित

सुखनंदन कश्यप, 17.12.2020

कोरबा । करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा (चैनपुर) में महाविद्यालय हेतु स्थल का चयन किया गया। स्थल चयन करने आया शासकीय पी.जी. महाविद्यालय के प्रोफेसर डा. गोभिल सहित अन्य अधिकारियो ने अभिमत दिया, अधिकारियों का भी मानना है की नवापारा (चैनपुर) के आसपास एवं खरसिया विधानसभा के अनेक गांव भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर मुख्यधरा से जुड़ सकेंगे चयनकर्ता अधिकारी ने लगभग सभी पहलु को ध्यान में रख अपना रिपोर्ट से राज्य शासन को अवगत करने अग्रिम कार्यवाही नस्तबद्ध किया । वही विधायक ननकीराम कँवर ने कहा की यह महाविद्यालय क्षेत्र के लिया मील का पत्थर साबित होगा, साथ है क्षेत्र की आदिवासी होनहार बच्चियां पढ़ लिख कर अपने कुल सहित गांव का नाम रोशन करेगी, विधायक ने इस महाविद्यालय को खोलने हेतु हर सम्भव मदद करने की बात भी ग्रामीणों के बीच कही। उन्होंने वरिष्ठ नेता देवनाथ राठिया को अपनी तीन एकड़ भूमि कालेज के नाम पर दान करने की बात पर कहा की इस प्रकार के सामाजिक सोच रखने वाले नेता बहुत काम मिलते है,उन्होंने देवनाथ राठिया का दिल से आभार व्यक्त किया । कँवर ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी पंच सरपंच खास कर नवापारा के सरपंच को लगन और मेहनत से कार्य करके क्षेत्र के विकास हेतु नसीहत दी । इस कार्यक्रम में आसपास के सभी सरपंच सहित उच्च शिक्षामंत्री के प्रतिनिधि ,शासकीय उच्तर मध्य्मिक विद्यालय के प्रचार्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button