रायपुरलोकप्रिय

पारस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन में “पारस दिव्यशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन

पारस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन में “पारस दिव्यशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन

रायपुर – पारस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन भाटागांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर “पारस दिव्य शक्ति” सम्मान का आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सावित्री जय मोहन मठपुरैना पार्षद उपस्थित रही, साथ ही संस्थान की डायरेक्टर कविता कुम्भज और विभिन्न क्षेत्र के में योगदान देने वाले महिलाएं श्रीमति नीता रात्रे, हैजल कुमार जोसेफ , श्रीमति मनीषा चेतन तरवानी, श्रीमती सोनम दुबे, श्रीमति पायल नागरानी जी आए हुए थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

श्रीमती सावित्री जयमोहन जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की आज हर क्षेत्र में भागीदारी है, चाहे वह कंप्यूटर के क्षेत्र में हो, विज्ञान के क्षेत्र में हो, न्यायपालिका हो, सामान्य प्रशासन विभाग हो, राजनीति में हो, चाहे वो अंतरिक्ष में हो, हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। महिलाओं को उनकी त्याग भावना के कारण पुरूषों से अधिक महत्व दिया गया है। महिलाएं जो अपने परिवार को देखती हैं साथ ही कार्यक्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य भी करती है। यह बहुत ही सराहनीय है। कार्यक्रम में अगंतुकों सभी महिलाओ का तिलक लगाकर स्वागत किया गया । मां सरस्वती की छायाचित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया ।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई साथ ही सेल्फ डिफेंस के डेमो भी बताए गए । श्रीमति सावित्री जयमोहन तथा अन्य विशेष अथितियों द्वारा कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरूस्कार प्रदाय किया गया साथ ही विभिन्न कार्यक्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान व उनके कार्यों की सराहना किया गया।

संस्थान की डायरेक्टर कविता ने संबोधन करते हुए महिला दिवस “लैंगिक समानता“ के महत्व को समझाया, उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित को रविन्द्र नाथ टैगोर की पंक्तियों के माध्यम से संदेश दिया कि “महिला शक्ति इस ब्रम्हाण्ड की सबसे पुरानी शक्ति है। ब्रम्हाण्ड की रचना इसी नारी शक्ति से हुई है तथा पूरी पृथ्वी इस शक्ति से घिरी हुई है। महिला शक्ति द्वारा हर बाधा को दूर करते हुए एक ऐसे समाज की स्थापना की जाए जहां समानता हो तथा जहां महिलाएं अपने आप को सशक्त व सुरक्षित महसूस कर सकें। साथ ही उन्होंने बताया पारस ग्रुप ऑफ़ फाउंडेशन के माध्यम से निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा हर साल हजारों बच्चों को दिया जाता है, इस साल भी महिला दिवस के अवसर पर निः शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण अप्रैल के महीने में दिया जायेगा, जिसका पंजीयन अभी चल रहा है।

इस कार्यक्रम में संस्थान की सभी कार्यरत साथीगण रानी, मोनिका , शहनाज, सुमन, सुरुचि और सभी बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button