मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

विनोद डडसेना (विनम्र) के अध्यक्षता में युवा रत्न सम्मान एवं काव्य गोष्ठी कार्यक्रम हुआ सम्पन्न*

🌟 *विनोद डडसेना (विनम्र) के अध्यक्षता में युवा रत्न सम्मान एवं काव्य गोष्ठी कार्यक्रम हुआ सम्पन्न*

*****************

*काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच (युवा प्रकोष्ठ) का भव्य आयोजन

बिलाईगढ़ /प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ /शैलेंद्र देवांगन

 

बिलाईगढ़ | छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक संगठन काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच (युवा प्रकोष्ठ) के तत्वाधान में भव्य युवा साहित्य/कला समागम, सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया।

25.02.2024, रविवार को गायत्री मंदिर परिसर खरसिया में आयोजित कार्यक्रम में राधेश्याम बघेल संचालक ज्ञान विज्ञान उच्चतर मा.वि.बिलाईगढ़ व अध्यक्ष ज्ञान प्रसार सेवा समिति रायपुर मुख्य अतिथि के रूप में विशिष्ट अतिथि राधेश्याम पटेल जी ज्योतिषाचार्य/शिक्षक रेड़ा, डभरा, अरविंद सोनी ‘सार्थक’ प्रांतीय उपाध्यक्ष कवि संगम छत्तीसगढ, मनमोहन सिंह ठाकुर वरिष्ठ साहित्यकार/संरक्षक खरसिया उपस्थित रहे। विनोद डडसेना ‘विनम्र’ अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ काव्य कलश मंच द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।

वक्तागणों में वेदराम चौहान ‘सदाबहार’ सलाहकार, हरप्रसाद ढेंढ़े सलाहकार, जमुना प्रसाद चौहान संरक्षक, श्रीमती अनामिका संजय अग्रवाल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, राकेश नारायण बंजारे उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता संस्थापक द्वारा युवाओं को कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन मंच के प्रवक्ता हितेन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया।

इस युवा साहित्य/कला समागम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 40 युवा साहित्यकारों/कलाकारों का युवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया जिनमें रमेश कुमार रसिय्यार बेमेतरा, चन्द्रकांत खुंटे ‘क्रांति’ जांजगीर, प्रीति रात्रे ‘पाखी’ डभरा, गुलशन खम्हारी ‘प्रद्युम्न’ आमगांव, तिलक तनौदी ‘स्वच्छंद’ रायगढ़, संतोष मिरी ‘हेम’कोरबा, डिजेन्द्र कुर्रे ‘कोहिनूर’ बसना, सुरेन्द्र कुमार रात्रे जांजगीर, आलोक डनसेना बड़े नावापारा, विनोद कुमार यादव मालखरौदा, गुंजन राठौर हालाहुली, गोकुलानंद चौहान ‘चुलबुला’ महासमुंद, चोपेश्वर कुमार साहू कुरुद, सुन्दर लाल डडसेना ‘मधुर’ बाराडोली, सेवक समर्पित बिलासपुर, त्रिनाथ राणा सरिया, आशीष बघेल ‘जागृति’ बहुनवा गॉंव, दुर्गेश कर्माकर बिल्हा, हेमंत कुमार श्रीवास बिलाईगढ़, शुचिता साहू ‘शुचि’ सक्ती, यदुमणी चौहान “चैतन्य” लुकापारा, सुरेन्द्र कुमार केवट सेमरिया, केशिका साहू रायगढ़, अशोक कुमार यादव मुंगेली, नेहा ठेठवार ‘चिंगारी’ धरमजयगढ़, मुक्कू यादव बिलासपुर, कामिनी प्रधान आमगांव, तरन्नुम शेख सारंगढ़, जयंत यादव रायगढ़, यक्षेश नागेश रायपुर, पुष्पराज देवहरे, मानक दास मानिकपुरी, आकांक्षा प्रधान रायगढ़ विशेष रूप से युवा रत्न सम्मान से सम्मानित किए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही उनमें प्रियंका गुप्ता प्रिया मंच अध्यक्ष, महेन्द्र राठौर सचिव, सुखदेव राठिया सह सचिव, लखन राठौर गोष्ठी प्रभारी, लोकनाथ तांडेय सहित काव्य कलश मंच के सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button