रायपुर जिला घिवरा निवासी छात्र-छात्राओं द्वारा हसदेव बचाओ की गुहार से जन जागरूकता
घिवरा (रायपुर ) – पेड़ काटना आसान है लेकिन पेड़ लगाना उनकी सुरक्षा करना बहुत कठिन है अभी कोविड-19 के पीरियड में ऑक्सीजन की कमी पूरे विश्व भर में फैल गई थी लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए तरस रहे थे अगर इसी प्रकार प्रकृति से छेड़छाड़ किया जाएगा तो हमारा जीवन ही तबाह हो जाएगा इसी को ध्यान में रखते हुए छात्र संगठन अध्यक्ष सुमित साहू साहिल सूरज हेमंत भोजराम इसके अलावा अन्य छात्रों ने भी जागरूकता फैलाने की कोशिश की है
इस विध्वंस से जल स्तर में भारी कमी आएगी। पर्यावरण बुरी तरह से प्रभावित होगा। बिजली बनाने वाले डैम के कैचमेंट एरिया तक खोदाई होने से बिजली उत्पादन में भी कमी आएगी। जंगल काटने से हजारों आदिवासी बेघर हो जाएंगे। और सैकड़ों वन्य जीवों की हत्या भी हो जाएगी। हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए एक अभिशाप साबित होगा।