शबरीमाता महोत्सव मांघ पूर्णिमा मेला सिंघनपुर बसना में हर रोज उमड़ रहे है श्रद्धालुओ की भीड़* *अस्सी घर सवरा समाज के द्वारा प्रत्येक वर्ष किए जाते है आयोजन*

*शबरीमाता महोत्सव मांघ पूर्णिमा मेला सिंघनपुर बसना में हर रोज उमड़ रहे है श्रद्धालुओ की भीड़*
*अस्सी घर सवरा समाज के द्वारा प्रत्येक वर्ष किए जाते है आयोजन*
सारंगढ़ बिलाईगढ़ , 24फरवरी 2024, शबरीमाता महोत्सव मांघ पूर्णिमा मेला का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अस्सी घर सवरा समाज द्वारा ग्राम सिंघन पुर ब्लाक बसना जिला महासमुन्द में 18 फरवरी 20240 से जारी है। और यह शबरी माता महोत्सव 27फरवरी2024 तक चलेगा।
सवरा समाज माता शबरी के वंशज होने के कारण माता शबरी को देवी स्वरूप मानते है । और समाज की इष्ट देवी के रूप में पूजते है। समाज का कुछ भी कार्यक्रम हो माता शबरी की पूजा अर्चना ही कार्यक्रम की शुरुवात करते है।
ग्राम सिंघनपुर अस्सी घर सवरा समाज केंद्रीय मुखालय है। जहां एक माता शबरी का एक भव्य मंदिर है। जहां समाज के लोग प्रत्येक वर्ष माता शबरी की महोत्सव मांघ पूर्णिमा मेला के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाते है। इस मेले में सवरा समाज सहित अन्य समाज के लोग अंचल वासी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ,व्यासायी लोग समाज प्रमुख लोग पहुंचते है। और आपसी भाई चारे की परिचय देकर भव्य रूप से मेले की आनंद लेते है।
यह मेला की खास बात यह कि यह मेला 10 दिन तक चलता है । और इसमें कंस का राजदरबार ,देवकी वासुदेव विवाह उग्रसेन का बहिस्कर , देवकी वासुदेव को करवास , कारागार में भगवान कृष्ण का जन्म , उग्रसेन के साथ वासुदेव का भेंट, वासुदेव का मथुरा वापसी सहित कंस महाराज का दिग्विजय , शबरी माता को महा स्नान वस्त्राधिकार, ध्वजारोहण , मंदिर प्रवेश ,पूजा ,कृष्ण बलराम का मथुरा भ्रमण ,कंस वध ,शबरी माता महोत्सव का पूर्णाहूती तथा महाभंडारा का विशेष कार्यक्रम होते है । जहां लोगो की मनोरंजन के लिए मीना बाजार ,झूला सहित अनेक मेला सामग्री को स्टाल लागा होता है। इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से शबरी माता महोत्सव मांघ पूर्णिमा मेला की शुरुवात 18 फरवरी 2024 से चालू है । जहां हर रोज हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे है । और माता शबरी की पूजा अर्चना कर मेले का आनंद उठा रहे है।
मेले में विशेष रूप से पीएल सिदार प्रदेश अध्यक्ष अस्सी घर सवरा समाज , एनपी नैरोजी , जयदेव भोई , फणिद्र भाई , युराज रावल , चिंतामणि भोई , सरोज भोई , रोशन भोई , सुरेश मलिक , हेमंत भोई , दीपक बाघ, रमाकांत भोई, सालिक राम भाई , गजानंद भोई , दीपेन भोई , राजेश भोई, अनंत राम बीसी, तेजराम बीसी, परम विशाल , चूड़ामणि भोई,आनंद वीसी, पृथ्वीराज भोई, सहित समाज के सम्पूर्ण लोगो की सहयोग मिल रहा है।