
हरेंद्र बघेल रायपुर : संविदा नियुक्ति के माध्यम से, राज्य शासन ने रिटायर्ड IFS अधिकारी रबिन्द्र कुमार सिंह (Retired IFS officer Rabindra Kumar Singh) को नवाचार आयोग के सचिव के पद के लिए चुना है। उन्हें इस पद के प्रभार के लिए सरकार द्वारा एक साल की अवधि की संविदा दी गई है। इस नियुक्ति के संबंध में, मंत्रालय ने भी आदेश जारी किए हैं।