जिले में संचालित श्री साईं सेवा समिति, छ. ग. चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एवं स्टूडेंट स्पोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन से राज्य व जिले के प्रमुख अधिकारी वीडियो कान्फरेन्स के माध्यम की महत्वपूर्ण चर्चा …

श्री साईं सेवा समिति द्वारा कोरोना कॉल में जरुरतमंद लोगों एवं मरीजों का सहयोग करने हेतु राज्य एवं जिले के अधिकारियो ने की प्रशंसा
जिले में संचालित श्री साईं सेवा समिति, छ. ग. चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एवं स्टूडेंट स्पोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन से राज्य व जिले के प्रमुख अधिकारी वीडियो कान्फरेन्स के माध्यम की महत्वपूर्ण चर्चा …
लोकहित में कार्य करने हेतु सभी अधिकारियो ने नगर के सहयोगियों एवं समिति को धन्यवाद ज्ञापित किए
के पी पटेल / प्रज्ञा 24 न्यूज़ / 06 मई 2021
बलौदाबाजार – राज्य और जिले के प्रमुख अधिकारी दिनांक 05.05.2021 को दोपहर 3 बजे जिले में क्रियाशील जरुरत मंद लोगों एवं कोरोना मरीजों की सहायता करने वाले विभिन्न फाउंडेशन, समिति एवं संगठन से वीडियो कान्फरेन्स के माध्यम से चर्चा परिचर्चा हुई. जिसमे समिति संचालन, कोविड 19 जागरूकता अभियान, ऑक्सीजन की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी दी गई.
जिले में संचालित श्री साईं सेवा समिति भटगांव , छ. ग. चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स बलौदाबाजार एवं स्टूडेंट स्पोर्ट व वेलफेयर एसोसिएशन भाटापारा से राज्य व जिले के प्रमुख अधिकारी वीडियो कान्फरेन्स के माध्यम की महत्वपूर्ण चर्चा किए.
वहीं नगर में संचालित साईं सेवा समिति को अधिकारियों द्वारा सराहना करते हुए समिति का रजिस्ट्रेशन कराने तथा बेहतर संचालन और आपदा प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी तथा टिप्स दिए गए.
राज्य स्तर के अधिकारियों से चर्चा का अवसर श्री साईं सेवा समिति को मिला जिसका श्रेय भटगांव नगर एवं क्षेत्र के सहयोगी भाइयों एवं बहनों से प्राप्त हुआ है जो समिति द्वारा हर लोकहित कार्य में अपना तन मन धन से सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
इसके पहले लॉक डाउन में नगर सेवा समिति एवं साईं मंदिर सेवा समिति द्वारा सबके सहयोग से प्रतिदिन 200 जरुरत मंद लोगों के लिए खाना बनाकर निःशुक्ल भोजन वितरण किया जा रहा था. जो एक प्रशंसनीय कार्य है तथा इस बार लॉक डाउन में इस विषम परिस्थिति में कोरोना के 2 स्टेज में अक्सर लोगों को ऑक्सीजन की कमी हो जा रही है जिसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत को समझते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर को बिना किसी किराया के मात्र रिफलिंग चार्ज लेते हुए मरीजों का सहयोग करके जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. समिति द्वारा ऑक्सीजन से अभी तक 25 लोगों को पुरे विधानसभा में लाभवांतित कर चुके हैं.