छत्तीसगढ़लोकप्रिय

राजनांदगांव सीट से BJP उम्‍मीदवार संतोष पांडेय ने भरा पर्चा, सीएम साय ने कही बड़ी बात

राजनांदगांव। छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी संतोष पांडेय ने अपना नामांंकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते वक्‍त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा और प्रदेश अध्‍यक्ष किरण देव सिंह सहित दिग्‍गज नेता मौजूद रहे।

Rajnadgaon Lok Sabha Chunav: इस मौके पर मुख्‍यमंत्री साय ने संतोष पांडेय की जीत का दावा किया। सीएम साय ने कहा, आज राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से संतोष पांडेय ने पार्टी से नामांकन दाखिल किया है। वे आने वाले चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतेंगे।

Rajnadgaon Lok Sabha Chunav: सीएम साय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, पांच साल ठग के राज किया। कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से कई वादे किए थे, लेकिन इतनी प्रचंड जीत के बाद भी कांग्रेस ने एक भी वादे पूरे नहीं किए।

Rajnadgaon Lok Sabha Chunav: उस वक्‍त मैं भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष था। मैंने भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए पूछा था कि आपने 36 वादे में से एक भी पूरा किए हो तो बता दें। मैं राजनीति छोड़ दूंगा। लेकिन पांच साल कांग्रेस सरकार ने जनता को धोखा दिया। कांग्रेस ने कोयला, शराब में भ्रष्‍टाचार किया। इतना ही नहीं नरवा, गरवा, घुरुवा, बारी और गोबर में भी भ्रष्‍टाचार किया। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा सीट पर मतदान होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button