लोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
पूर्व आईजी से 381 करोड़ रुपये की ठगी, लंदन की कंपनी में ट्रेडिंग के दौरान ठगों ने ‘दूसरी राधा’ को लगा दी चपत

पूर्व आईजी से 381 करोड़ रुपये की ठगी, लंदन की कंपनी में ट्रेडिंग के दौरान ठगों ने ‘दूसरी राधा’ को लगा दी चपत
लखनऊ (न्यूज़ डेस्क) – डीके पांडा नाम तो याद ही होगा आपको. सोलह श्रृंगार करके राधा रानी के रुप में ड्यूटी पर जाने वाले पूर्व आईजी डीके पांडा उर्फ दूसरी राधा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए. अब पीतांबर धारण कर संत रुप में लंदन की एक कंपनी से ट्रेडिंग के दौरान उनसे 381 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पूर्व आईजी ने इसकी शिकायत प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दर्ज करवाई है. उनकी तहरीर पर पुलिस ने छानबीन भी शुरू कर दी है. पांडा का आरोप है कि लंदन की कंपनी ने उनके साथ फ्राड किया.