
रायपुर। हरेंद्र बघेल । ब्राम्हणपारा निवासी (वर्तमान में सुंदर नगर ) आलोक दुबे (पिता स्व ब्रम्हानंद दुबे अकलतरा वॉले) पूर्व छात्रनेता व क्रीड़ा अधिकारी इंजीनियरिग कॉलेज रायपुर का आज 16 अगस्त को प्रातः 6 बज्रे 63 वर्ष की आयु में एम्स हॉस्पिटल रायपुर में आकस्मिक निधन हो गया । अंतिम संस्कार महादेव घाट स्थित मुक्तिधाम में दोपहर 2 बज्रे किया जावेगा। आप अजय दुबे से. नि. MD CSPDCL व अरविन्द दुबे खाद्य अधिकारी के बड़े भाई थे। आपके निधन पर शोक व्यक्त करते हुवे समस्त छ ग् ब्राम्हण समाज की ओर से श्रद्धाजंली अर्पित करते हैं। भगवान से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति प्रदान करे व शोकाकुल परिवार को इस दारुण दुःख को सहन करने का सामर्थ्य दे।