
CG BREAKING NEWS : घोड़ाकरैत सर्प के काटने से 27 वर्षीय महिला की मौत, परिजनों में पसरा मातम
अभनपुर। CG BREAKING NEWS : राजधानी से लगे अभनपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ग्राम भरेंगाभाटा में सर्प के काटने से 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 3.00 बजे 112 की टीम को सूचना मिली थी कि भरेगाभाटा में 27 वर्षीय महिला को घोड़ाकरैत साप ने काट लिया है। 112 की टीम ने उसे असपताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ चुकी थी। मृतिका का नाम तुलेश्वरी पटेल है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।