लोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

साईं न्यू पब्लिक स्कूल भटगांव मे कृष्ण जन्माष्टमी एवं शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

साईं न्यू पब्लिक स्कूल भटगांव मे कृष्ण जन्माष्टमी एवं शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

स्कूल मे बच्चों ने कृष्ण,राधा व गोपिका के मनमोहक गेटअप मे दिखें

शिक्षक दिवस मे डायरेक्टर ने किये सभी शिक्षकों का सम्मान

भटगांव : के पी पटेल – नगर पंचायत भटगांव मे संचालित साईं न्यू पब्लिक स्कूल भटगांव (चुरेला) भटगांव एक साथ शिक्षक दिवस व कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

सर्वप्रथम स्कूल मे आज कृष्ण जन्मआष्ट्मी को धूम धाम से मनाया गया जहाँ कक्षा नर्सरी से 9 वीं तक के अधिकांश बच्चों ने श्रीकृष्ण, राधा रानी एवं गोपिकाओ के मनमोहक गेटअप मे दिखे. बच्चों ने मटका फोड़कर कृष्ण राधा के साथ रास लीला का मनमोहक नृत्य भी किये व ग्रुप डांस की प्रस्तुति भी किये.

वहीँ जन्माष्टमी पर्व मनाने के पश्चात शिक्षक दिवस को भी धूमधाम से मनाया गया जहाँ सर्वप्रथम सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा सर्वपल्ली राधा कृष्णन के तेलचित्र की सामूहिक रूप से पूजा अर्चना किये व सभी शिक्षकों को नर्सरी क्लास से 9 वीं तक के छात्र व छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर व पुष्पमाला पहनाकर पूजा अर्चना करते हुए स्वागत किये.

वहीँ डायरेक्टर नमिता यादव मैम को सभी शिक्षकों द्वारा तिलक लगाकर व पुष्पागुच्छ से स्वागत अभिनन्दन किये. तथा डायरेक्टर मैम द्वारा सभी शिक्षकों को उपहार स्वरुप डायरी व पेन भेंट किये.

कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर नमिता यादव ने सभी शिक्षकों व बच्चों को कृष्ण जन्मआष्ट्मी व शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज पूरा शाला परिवार एक साथ दोनों कार्यक्रम बहुत अच्छे से मना रहें हैं. 5 सितम्बर को निजी स्कूल संगठन के आदेशानुसार नहीं मनाया गया. जो आज शिक्षक दिवस व जन्मआष्ट्मी को एक साथ मना रहें हैं. सभी शिक्षक पुरे वर्ष भर सभी बच्चों को मेहनत करके पढ़ाते हैं और स्कूल मे उनका पूरा सभी तरह का सहयोग करते हुए अपना समय देतें हैं. इसलिए आज ही ऐसा दिन है जो आज उनका आदरपूरक सम्मान किया जाता है.

वहीँ स्कूल के प्राचार्य के. पी. पटेल ने सभी बच्चों को कृष्णजन्माष्टमी व शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुबकामनाएं देतें हुए कहा कि शिक्षक तीन वर्णों से से मिलकर बना है शि + क्ष + क जहाँ ‘शि’ का आर्य है शिखर तक ले जाने वाला, ‘क्ष’ का अर्थ है प्रत्येक गलतियों को क्षमा करने वाला तथा ‘क’ का अर्थ है कमजोरी दूर करने वाला अर्थात जो विद्यार्थियों के हर गलती को क्षमा करने की भावना रखें और उसकी हर प्रत्येक कमजोरी को दूर करके उन्हें शिखर (सफलता ) तक पहुँचता है वहीँ एक सच्चा शिक्षक कहलाता है.

आज के कार्यक्रम मे डायरेक्टर नमिता यादव मैम, एसस. डायरेक्टर अरुण यादव सर, प्राचार्य के. पी. पटेल, सहायक प्राचार्य प्रमोदिनी पटेल, अकॉउंटेन जे. सी. छतर सर, वरिष्ठ शिक्षक गंगाधर निराला सर, माघवेंद्र लोधी सर, मधु यादव मैम, सोमिया यादव मैम, शिखा नाग मैम, स्मिता नाग मैम, प्रीति छतर, गुड्डी छतर सहित क्लास नर्सरी से 9 वीं तक के छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button