छाया विधायक डॉ दिनेश लाल जांगड़े ने किया संवरा आदिवासी समाज भवन का भूमि पूजन ।

छाया विधायक डॉ दिनेश लाल जांगड़े ने किया संवरा आदिवासी समाज भवन का भूमि पूजन ।
भटगांव – छत्तीसगढ़ के मुख्या माननीय विष्णु देव साय जी द्वारा आदिवासियों के उत्थान के लिए नित नए कार्ययोजना लागू कर रहे है इसी कड़ी में नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्रमांक एक में मुख्यमंत्री अनुदान राशि आदिवासी संवरा भवन हेतु स्वीकृति हुई है जिसका आज नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्रमंक एक सिंघीचुवा रोड में भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे मुख्य अथिति विलाईगढ विधान सभा के छाया विधायक डॉ दिनेश लाल जांगड़े द्वारा भूमि पूजन किया गया ।
उक्त अवसर पर मंडल अध्यक्ष रेवती चंद्रा , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा एवम वार्ड एक के पार्षद श्रीमती लक्ष्मी साहू , मंडल महामंत्री श्याम लाल साहू , जिला सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ रामदुलार साहू, रामनाथ साहू , तुलसी आदित्य, रमेश साहू , अशोक साहू , सुमंत सोनी , रमा पटेल , रामकृपाल पटेल , कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा कमल पटेल , परमेश्वर साहू , भोज राम बारले सहितसमाज की ओर से खोलबहरा सिदार, प्रांतीय प्रवक्ता रामकुमार सिदार, उपाध्यक्ष भटगांव परिक्षेत्र भटगांव गद्दी सम्मे सिदार, समाज पूर्व अध्यक्ष रामप्रसाद सिदार, दरस सिदार समाज सेवक रंगबहलो सिदार, राजेंद्र सिदार, आकाश सिदार सहित सैकड़ों सौंरा समाज के लोग उपस्थित रहे।