शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मां हिंगलाज के दरबार में लोगो का ताता…
भटगांव : प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय क्वार नवरात्रि के अवसर पर मां हिंगलाज के दरबार में लोगो का ताता लगा है. इस वर्ष लगभग 400 से भी अधिक ज्योति कलश प्रज्वलित है और दुर्गा महाष्टमी के अवसर पर हल्दी का लेपन कार्यक्रम हुआ ,यहा जसगीत प्रतियोगिता का आज फाइनल दिवस है. प्रतियोगिता में लगभग 10 से 15 गाव के लोग पहुंचे है, आज पुरे रात्रि को देवी की जसगित गान होगा.
वही प्रारम्भ से ही हर साल भण्डारे प्रसाद का आयोजन होता है. इस वर्ष भी हजारों लोगो का भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है. यहा दूर दूर के लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे है. दो पहिया चार, पहिया वाहन में सैकड़ो भक्त पदयात्री भी है, वही कई लोग भुइया नापते भी दरबार पहुंच रहे.