CM भूपेश बघेल ने आखिर क्यों कहा – नहीं सहेंगे PM मोदी का अपमान

नई दिल्ली : दिसंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमा रही है। चुनावी रण के बीच सभी पार्टियां एक दूसरे पर तंज कस रही है। कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी गुजरात के प्रमुख गोपाल इटालिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी की थी। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।

इटालिया को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा तलब किए जाने के बाद हिरासत में लिया था। NCW प्रमुख ने इटालिया को वायरल विवादास्पद वीडियो के लिए तलब किया था, जिसमें वे कथित तौर पर पीएम मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को आप अध्यक्ष की निंदा की और कहा कि केजरीवाल का नए स्तर पर गिरना कोई नई बात नहीं है।
गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक खींचतान के बीच भाजपा ने गुरुवार को गोपाल इटालिया की टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव टी रवि ने कहा कि नाटक करने की ‘आप’ की पुरानी आदत है। आप गुजरात में सफल नहीं होगी