भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर दिनेश लाल जांगड़े ने उनके कार्यकर्ताओ के साथ नगर भटगांव में किया सघन जनसंपर्क

भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर दिनेश लाल जांगड़े ने उनके कार्यकर्ताओ के साथ नगर भटगांव में किया सघन जनसंपर्क
दुकान मे व्यापारियों एवं गली मोहल्ले मे जा जाकर हर वर्ग के लोगों से मतदान करने की अपील
डॉ. जांगड़े से फेस टू फेस मिलने से नगरवासियो मे दिखा सकरात्मक परिणाम
भटगांव/बिलाईगढ़ : के पी पटेल : छत्तीसगढ़ में दूसरा चरण का मतदान 17 नवंबर को होने को जा रहा है. इस दौरान बिलाईगढ़ विधानसभा के प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान जोर-शोर से चल रहा है जहां बिलाईगढ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर दिनेश लाल जांगड़े ने उनके कार्यकर्ताओ के साथ नगर पंचायत भटगांव में जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत बस स्टेड मेंन रोड से अपना जन संपर्क अभियान प्रारंभ किया.
दुकानदारों से लेकर गली मोहल्ले एवं घर-घर तक अपना जन संपर्क किया और लोगों से भारतीय जनता पार्टी को मतदान करने की अपील की.
इस समय दीपावली पर्व के कारण नगर के चौक चौराहा में मां लक्ष्मी तथा मां काली की मूर्ति स्थापना कर मोहल्ले वासियों द्वारा पूजा अर्चना किया जा रहा है. ऐसे पवित्र स्थानों में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर दिनेश लाल जांगड़े ने पहुंचकर लोगों से नरेंद्र मोदी गारंटी संकल्प पत्र के संबंध में तथा लोगों ने भी अपनी समस्या बताई जिसको पूरा करने की बात डॉक्टर जांगड़े ने किया.
भारतीय जनता पार्टी जनसंपर्क के दौरान पूरा गली मोहल्ला कमल के निशान व भगवा रंग दिखने लगा जनसंपर्क के दौरान पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ दिखाई दिया. इस जनसंपर्क कार्यक्रम अभियान के तहत देखने से ऐसा लगता है कि भाजपा की जंगी जनसंपर्क से कांग्रेस तथा अन्य पार्टी को पीछे छोड़ आगे बढ़ रहा है।
वहीँ भटगांव नगर का कहे तो पिछले 5 वर्षों मे कांग्रेस सरकार ने भटगांव नगर की उपेक्षा करते आ रहें है जिससे नगरवासियो एवं व्यापारी संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर राज्य सरकार एवं विधायक को मांग पत्र भी भेजे थे लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया न ही इस पर स्थानीय नेताओं ने ध्यान दिए जिसका खामयाजा अब इस बार देखने को मिल सकता है. नगर मे लगभग 18000 की जनसंख्या है जिसमे से 9500 लगभग मतदाताओं की संख्या है. अब नगरवासी भी पिछले 5 वर्षों के विधायक का कार्यकाल और राज्य सरकार के कार्यों की समीक्षा करते हुए नगरवासी मतदान करेंगे. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने घोषणा पत्र से लोगों को जरूर लुभा रहें हैं लेकिन अब कौन बनेगा बिलाईगढ़ विधायक और राज्य मे किसकी सत्ता बैठेगी ये तो मतदाताओं के मतदान पर निर्भर करेगा कि इस बार विधायक किस पार्टी से बन रहीं हैं और सरकार किस पार्टी का ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
बिलाईगढ़ विधानसभा हमेशा से परिवर्तन का विधानसभा रहा हैं. भटगांव विधानसभा मे भी यहीं था और बिलाईगढ़ विधानसभा बना तब भी यहीं हाल है. नये चेहरे और व्यक्तित्व के हिसाब से देखें तो भाजपा विधायक प्रत्याशी डॉ. दिनेश जाँगड़े का पड़ला भारी दिख रहा है और नगरवासीयों से लेकर क्षेत्रवासियो के जुबान और मन मे डॉ. दिनेश जांगड़े भी बस चुके हैं.वहीँ आज के धुँवाधार प्रचार प्रसार मे नगर के सभी भाजपा पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्तागण, महिला कार्यकर्तागण एवं सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.