बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम बोडा में 15 नवम्बर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस

बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम बोडा में 15 नवम्बर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 15 नवम्बर 2025 प्रातः 11 बजे से जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बोडा विकासखण्ड बिलाईगढ़ के हाईस्कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिले के प्रभारी मंत्री, अन्य मंत्री, सांसद, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य एवं जिले के प्रभारी सचिव की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों समाज सेवियों, पत्रकार बन्धुओं एवं प्रबुद्धजनों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आग्रह किया है।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में होंगे विविध आयोजन
कार्यक्रम में शहीद वीर नारायण सिंह लोक कला महोत्सव नृत्य, जिले के सभी शासकीय कार्यालयों शासकीय सस्थानों छात्रावास-आश्रम आवासीय विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्यों, जनजातीय समुदाय के प्रमुखों आदि का सम्मान जनजातीय संस्कृति कला व्यंजन, हस्तशित्य एवं विकास प्रदर्शनी तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये भारत सरकार एवं राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रदर्शन, जनजातीय ग्रामों, विकासखण्डों में विशेष कैम्प (लाभार्थी संतृप्ति शिविर) का आयोजन किया जाना जिसमें आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड प्रधानमन्त्री जनधन खाता, जाति प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के संतृप्तिकरण के लिए सेवा प्रदाय एवं वितरण सिकलसेल जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन,

सभी “आदि सेवा केन्द्र” में गौरव दिवस का आयोजन एवं जनजातीय महापुरूष स्वतंत्रता संग्राम के नायक-नायिकाओं के चित्र पर माल्यार्पण इत्यादि प्रभात फेरी, जन-जागरूकता यात्रा, विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन जैसे सास्कृतिक कार्यक्रम, आश्रम छात्रावास की साफ-सफाई, वृक्षारोपण एवं जनजातीय नायक-नायिकाओं के विषय पर संगोष्ठी, रंगोली, चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण आदि का आयोजन, जिला स्तरीय कार्यक्रम में सफलता की कहानी एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस आदि का प्रदर्शन साथ ही अतिथियों से अनुसूचित जनजाति वर्ग के लाभार्थियों का संवाद जनजातीय प्रतिभावान बच्चों का सम्मान, अनुसूचित जनजाति के विकास से जुड़े पीएम जनमन आदि कर्मयोगी धरती आबा आदि योजना से जुड़े लघु फिल्म का प्रदर्शन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।









