
कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में तंबाकू देने से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामलो तरेगांव थाना क्षेत्र के रब्दा गांव का है यहां के बुधराम बैग ने अपनी पत्नी से तंबाकू की मांग की लेकिन बिराजोंनी बाई ने तंबाकू देने से इंकार कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला तरेगांव थाना क्षेत्र का है.
इस पर बुधराम ने उसकी लाठियों से पिटाई कर दी इसके चलते उसकी मौत हो गई बुधराम ने अपने दामाद कुमार सिंग को बताया कि वह रात में एक कार्यक्रम में गया था और सुबह लगभग चार बजे तक वहां रहा, इस दौरान उसने शराब भी पी सुबह घर आने पर तंबाकू की मांग की तो पत्नी ने इंकार कर दिया, इस पर गुस्से में उसने लाठियों से उसकी पिटाई की, इसके चलते उसकी मौत हो गई बुधराम के दामाद की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है