
हरेन्द्र बघेल रायपुर. जगदलपुर के मालगांव स्थित छुई खदान में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है. सीएम ने मृतक मजदूरों के परिजनों को 4 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है. सीएम ने घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है.