
हरेन्द्र बघेल रायपुर. 2007 बैच के आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है. डीपीसी की बैठक में 2007 बैच के सात अधिकारियों में से 6 अधिकारियों को पदोन्नति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. जबकि एक आईएएस अधिकारी जनक राम पाठक की पदोन्नति का मामला अटक गया है.
2007 बैच के आईएएस अधिकारियों को सचिव पद पर पदोन्नति देने के प्रस्ताव पर शनिवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में मंत्रालय में बैठक हुई. जिनमें 7 अधिकारियों के.सी. देवसेनापति, शम्मी आबिदी, मोहम्मद अब्दुल कैसर
हक, हिमशिखर गुप्ता, वसवराजू एस, यशवंत कुमार और जनक राम पाठक को पदोन्नति दिए जाने के प्रस्ताव पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया. इनमें से जनक राम पाठक को पदोन्नति देने के प्रस्ताव को नियमों का हवाला देते हुए खारिज कर दिया गया. चूंकि जनक राम पाठक पर जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर रहने के दौरान दुष्कर्म का आरोप लगा था. जिसका मामला अभी भी अदालत में विचाराधीन है. इसलिये इनके पदोन्नति को डीपीसी ने हरी झंडी नहीं दी है. शेष सभी 6 आईएएस अधिकारियों को सचिव पद पर पदोन्नति के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है. अब डीपीसी द्वारा पारित प्रस्ताव की फाइल मुख्यमंत्री के पास जाएगी और इस पर सीएम के हस्ताक्षर होने के बाद सभी को सचिव पद पर पदोन्नति दे दी जाएगी.
बता दें कि वर्तमान में के.सी. देवसेनापति सेन्द्रल डेप्यूटेशन पर रायपुर में जनगणना निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. शम्मी आबिदी आदिम जाति कल्याण विभाग में संचालक पद पर पदस्थ हैं. मोहम्मद अब्दुल कैसर हक मनरेगा आयुक्त, हिमशिखर गुप्ता विशेष सचिव, सहकारिता और वाणिज्य कर पद पर पदस्थ हैं. इसी तरह यशवंत कुमार रायपुर संभाग के कमिश्नर पद पर पदस्थ हैं. वसवराजू एस. हाल ही में कर्नाटक से प्रतिनियुक्ति पूरी कर छत्तीसगढ़ लौटे हैं और अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहें हैं.