
हरेन्द्र बघेल रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) में 15 रूपए के रेल नीर (Rail Neer) की पानी की बोतल इन दिनों 20-20 रूपए में अवैध तरीके से बिक रही है. यही कारण है कि इस बार कमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि के लिए अलग तरीके से जांच की.
विभाग के सूत्र बताते है कि 2 दिन पहले एसीएम रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) पहुंचे और कुछ सफाई कर्मचारियों को मुंह में स्कार्फ बांध 20-20 रूपए देकर पानी की बोतल खरीदने कहा. रेलवे स्टेशन के 15 से 20 स्टॉल में वो कर्मचारी गए और वहां-वहां से पानी बोतल खरीदा. कुछ स्टॉल में उन्हें पानी खरीदने के बाद 5 रूपए के बदले मिक्चर पैकेट थमाया गया तो कुछ स्टॉल में 20 रूपए का ही बोतल बेचा गया.