छत्तीसगढ़बिलासपुर

शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, महंगे शौक पूरा करने अधिकारियों के सूने मकानों को बनाता था निशाना, 8 चोरों से लाखों के चोरी के जेवरात व कैश बरामद

बिलासपुर। CRIME NEWS : जिले की पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो सूने मकानों को निशाना बनाया करते थे। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 शातिर चोरों के पास से लाखों के कैश के और हजारों रुपये नगद बराम दिये हैं। पुलिस की पूछताछ में 6 बालिग और 2 नाबालिग चोरों के इस शातिर गिरोह ने बिलासपुर में चार चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। दरअसल 16 फरवरी को मोहन देशलहरे नाम के व्यक्ति ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, कि वैष्णवी विहार स्थित उसके घर में ताला काटकर लाखों की चोरी हो गयी है। शिकायत में 10 लाख के जेवहरात और 30 हजार कैश चोरी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी।

17 फरवरी को दर्ज शिकायत पर एसपी संतोष सिंह ने तत्काल संज्ञान लिया। एसपी संतोष सिंह ने एएसपी राजेन्द्र कुमार जायसवाल, सीएसपी संदीप कुमार पटेल (भा.पु.से.) ए.सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र वैषणव एवं टीम को तत्काल चोरो के संबंध में पतासाजी के निर्देश दिये। पुलिस ने जांच के दौरान सड़क किनारे लगे 100 से अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरो की जांच की। वहीं खुफिया जानकारी के आधार पर जानकारी जुटाई की मामले में नाबालिग भी शामिल है। ये शातिर पूर्व में भी चोरी के अन्य प्रकरणो में जेल जा चुके हैं।

यह सभी चोर अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिये समूह बनाकर चोरी की घटना कारित कर रहे है। मुख्य आरोपी विरेन्द्र साहू व अपचारी बालको द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था एवं चोरी के सम्पूर्ण माल मशरूका सोने चांदी के जेवर, नगदी रकम इत्यादि अपचारी बालक अपने घर पर अपनी मां के पास छुपाकर रखा था, जिनसे मौके से विधिवत बरामद कर जप्त किया गया है। 6 बालिग आरोपियों एवं 2 नाबालिग को हिरासत में लिया गया है, जिनसे और भी चोरियो के संबंध में पूछताछ की गई एवं पुछताछ पर थाना तारबाहर एवं सिविल लाईन के कई मामलो में विविध चोरियों का खुलासा हुआ है।

थाना तारबाहर के प्रकरण में प्रार्थी रामनरेश साहू रेल्वे उप अभियंता, आफिसर काॅलोनी निर्माण के निवास से दिनाॅक 12.02.23 की रात्रि में अज्ञात आरोपी द्वारा सोने चांदी के पुराने जेवरात एवं डिजीटल कैमरा व नगद 64 हजार रू जुमला कीमती 95 हजार रू की चोरी किये थे एवं अन्य मामले में प्रार्थी चितरंजन पात्रा रेल्वे विभाग में मुख्य नियंत्रक परिचालन के पद पर कार्यरत है जो दिनाॅक 09.02.23 से 14.02.23 के मध्य को सपरिवार जगन्नाथ पुरी गये थे इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके घर से स्पीकर, टाॅईटन वाॅच, क्राकरी बर्तन, मिक्सर ग्राईडर, पलंग को तोडफोड किये एवं गले में पहनने वाले आर्टीफिसीयल नेकलेस 02 नग एवं बेटे का इस्तेमाली माला जिसमें सोने के दाने लगे हुये थे जुमला कीमती 88000 रू की चोरी किये थे।

सूचक सुमन कौशिक निवासी बंगलायार्ड तारबाहर जो पारिवारिक कार्य से दिनाॅक 24.10.21 से 30.10.21 के मध्य सपरिवार बाहर गई थी इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके घर से सोनी कंपनी का एल.ई.डी. टी.वी. व 01 नग मोबाईल जुमला कीमती 12000 रू चोरी कर लिया था। थाना सिविल लाईन के प्रकरण में प्रार्थी कैलाश सोनी जो निगम में केबल आपरेटर के पद पर कार्यरत है परिवार सहित दिनाॅक 18.11.22 से 22.11.22 के मध्य सपरिवार जगन्नाथ पुरी गये थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके घर से नगदी रकम 10 हजार रू नगदी एवं 10 नग सोने की फुल्ली, तीन चांदी की कटोरी एवं चम्मच, एक छोटा डिब्बा में 5 व 10 रू का चांदी का सिक्का व एक नग सोने का मंगलसुत्र, चांदी का करधन व सोने चांदी के आभुषण जुमला कीमती मशरूका करीब 60 हजार रूपये चोरी कर लेने की रिपोर्ट दर्ज कराया इसी प्रकार प्रार्थीयाॅ डाॅक्टर नगीना टण्डन निवासी गितांजली विहार जो जिला अस्पताल बिलासपुर में डाॅक्टर के पद पर कार्यरत है जो दिनाॅक 19.11.22 से 22.11.22 के मध्य अपनी बेटी का एडमिशन कराने रायपुर गई थी इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके घर से चांदी का 02 थाली 02 गिलास, 01 लोटा, 02 कटोरी, 02 प्लेट 01 चम्मद तीन जोडी पायल व एक सोने का लटकर जुमला किमती 26000 रू चोरी कर लेने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
प्रकरण में सोने चांदी के आभुषणो नगदी रकम सहित लगभग 26 लाख रू का मशरूका बरामद कर जप्त किया गया है प्रकरण में विवेचना जारी है और भी खुलासे होने की संभावना है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक परिवेश तिवारी, थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी सकरी उप निरीक्षक सागर पाठक, उप निरीक्षक अजय वारे, प्रभाकर तिवारी, सउनि जे.पी. निषाद, जीवन साहू, शैलेन्द्र सिंह प्र.आर. बलवीर सिंह, देवमुन पुहुप, अशोक नामदेव, आरक्षक दीपक उपाध्याय, दीपक यादव, गोविंद शर्मा, सत्या कुमार पाटले, निखिल जाधव, प्रशांत सिंह, बोधुराम कुम्हार, सज्जु अली, एम.डी.अली एवं थाना सकरी व तारबाहर की पूरी टीम की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button