भटगांव चैतराई मेला महोत्सव के शुभअवसर पर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन
पत्रकार, पुलिस, डॉक्टर एवं आम पब्लिक पर बोले कई कविताएं

भटगांव चैतराई मेला महोत्सव के शुभअवसर पर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन
कवियों के कविताओं से देर रात्रि तक दर्शकों ने ठहाके लगाए
कवियों ने दर्शकों को देर रात्रि तक हँसाते रहे
अपनी कविताओं से भाजपा नेताओं की तारीफ तो कहीं चुगली
पत्रकार, पुलिस, डॉक्टर एवं आम पब्लिक पर बोले कई कविताएं
हास्य, श्रृंगार एवं वीर रस के कवियों ने भटगांव नगर वासियों को लुभाया
भटगांव – नगर पंचायत भटगांव में चैतराई मेला महोत्सव के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन नगरवासियो द्वारा किया गया। जहाँ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्योति पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष, , अध्यक्षता विक्रम कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव, प्रदीप देवांगन उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव एवं विशिष्ट अतिथि डॉ दिनेश लाल जांगड़े जिला पंचायत सदस्य, मण्डल अध्यक्ष धीरज दीक्षित एवं पार्षदगण अतिथि के रूप मे शामिल हुए.

इस अखिल भारतीय कवि सम्मलेन में पूरे भारत देश के कोने कोने से कवि पहुँच थे ।कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों में एकाग्र शर्मा मुंबई हास्य ,राइटर द कपिल शर्मा शो ,राइटर आइफा अवार्ड आस्ट्रेलिया ,बंसीधर मिश्रा बिलाईगढ़ हास्य रस,हिमांशू हिन्द वीर रस इंदौर,हीरामणि वैष्णव कोरबा हास्य रस,अंजुलता अंजू बिलासपुर श्रृंगार रस,डिजेन्द्र कुर्रे बसना गीतकार,दाता दीवाना हास्य भटगांव, भूषण श्रीवास हास्य भटगांव अपनी अपनी कविता का पाठ किये एवं सैकड़ो हजारों दर्शकों की उपस्थिति में शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें दर्शकों ने 2 बजे रात तक हसीं के ठहाकों का आनंद लिया। वहीँ कार्यक्रम के पश्चात सभी साहित्यकारों को साल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन बंशीधर मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के अंत में नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रदीप देवांगन एवं अध्यक्ष विक्रम कुर्रे ने आभार व्यक्त किया।

वहीँ कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि राजा पुष्पेंद्र प्रताप सिंह राजमहल भटगांव, महामंत्री मण्डल श्याम लाल साहू व फूलचंद जायसवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रेवती चंद्रा, गिरीश वैष्णव, गुड्डा साहू,मोहन साहू,पत्रकार के. पी. पटेल, रामदुलार साहू, बसंत सोनी, योगेश केशरवानी, संदीप पटेल, डॉ. विकास कुर्रे, विजेंद्र निराला एवं पार्षद गण उपस्थित रहे.कार्यक्रम के संयोजक दाता दीवाना एवं भूषण श्रीवास रहे और दाता दीवाना ने अपने ही नगर मे जोरदार काब्य पाठ कर लोगों को हसाया और सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यक्ष विक्रम कुर्रे, उपाध्यक्ष प्रदीप देवांगन, शिक्षक संजीव राजेत्री, विजेंद्र निराला,समस्त पार्षदों, नगरवासियो एवं पुलिस विभाग का विशेष सहयोग रहा.
वहीँ यह कवि सम्मलेन भटगांव नगर व क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा जहाँ पहली बार हजारों की संख्या मे दर्शकगण देर रात्रि व समापन तक हसीं की ठहाके लगाते हुए जमे रहे.












