छत्तीसगढ़बिलासपुर

ट्रेन बंद करने के विरोध में हंगामा:GM ऑफिस पहुंचकर किया प्रदर्शन, RPF से हुई धक्कामुक्की;बोले- ट्रेनें बहाल नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन

बिलासपुर जोन में छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को लगातार कैंसिल करने के विरोध में लोगों ने GM ऑफिस घेराव कर जमकर हल्ला बोला। नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले केंद्र सरकार और रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान RPF और पुलिस से आंदोलनकारियों की धक्कामुक्की भी हुई।

ट्रेन बंद के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि माल ढुलाई से परहेज नहीं है। लेकिन, यात्रियों की सुविधाओं का भी ध्यान रखना चाहिए। अब यात्रियों की सुविधाओं की अनदेखी की गई तो आने वाले समय में हर रूट में ट्रेन बंद करेंगे। प्रदेश की जनता अब आंदोलन के मूड में हैं। ट्रेनें बहाल नहीं हुई तो अब मेगा ब्लॉक किया जाएगा।

ट्रेनें बहाल नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन
नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने बताया कि पिछले एक साल से बिलासपुर जोन की दर्जनों गाड़ियों को बिना किसी वजह से कैंसिल कर दिया जाता है, जिससे आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेल किफायती और सुलभ यात्रा का माध्यम है। लगातार ट्रेनों को कैंसिल करने से लोगों में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि रेलवे के अधिकारियों को मांगों से अवगत कराते हुए GM के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ट्रेनों को शीघ्र बहाल नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।

ट्रेनों की लेटलतीफी बंद हो
नागरिक सुरक्षा मंच के आंदोलन में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि, माल ढुलाई और विकास कार्य की आड़ में पैसेंजर ट्रेनों ​​​​​​की बली चढ़ाई जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, जो ट्रेनें चल रही है, उनका भी समय तय नहीं है, और गाड़ियां घंटों लेट चल रही है, जिससे यात्रियों को दिक्कतें हो रही है।

नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले शहर के लोग बुधवार दोपहर रैली लेकर रेलवे जोन के GM ऑफिस पहुंचे, जहां नारेबाजी करते हुए उन्होंने ऑफिस का घेराव कर दिया। इस दौरान भीड़ को पुलिस और RPF ने रोका तो लोग गेट के सामने जमीन में धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे।

दूर-दराज के ग्रामीणों की बढ़ी दिक्कत
कोरोना काल के बाद से रेलवे ने जिन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है, उसमें भी छोटे स्टेशनों का ठहराव बंद कर दिया गया है। इसकी वजह से जिले के साथ ही प्रदेश भर के ग्रामीण इलाकों के लोगों को ट्रेनों की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। इसकी वजह से उन्हें टैक्सी या फिर बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। जिन इलाकों में बस की सुविधा नहीं है, उन्हें यात्रा करने में दिक्कतें हो रही है।

आंदोलन से पहले 66 ट्रेनों को फिर किया कैंसिल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़ –झारसुगुड़ा सेक्शन चौथी लाइन के काम के चलते एक बार फिर 66 ट्रेनों को एक साथ कैंसिल कर दिया है। ये गाड़ियां 21 से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी। रेलवे प्रशासन विकास कार्य के बहाने लगातार ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!