छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
UDID प्रमाणीकरण विशेष दिव्यांगता शिविर बिलाईगढ़ में आयोजित

565 दिव्यांगजनों का पंजीयन कर
UDID मेडिकल प्रमाण पत्र हेतु चिन्हित
भटगांव : जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत 2 जून 2023 को आयोजित UDID प्रमाणीकरण विशेष दिव्यांगता शिविर बिलाईगढ़ में उपस्थित 565 दिव्यांगजनों का पंजीयन कर UDID मेडिकल प्रमाण पत्र हेतु मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा आंकलन किया गया.
जिसमे परीक्षण उपरांत कुल 392 दिव्यांग जनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए चिन्हित किया गया.
वहीं अस्थि बाधित 213, श्रवण बाधित 61 मानसिक मंदता 61, दृष्टि बाधित 56, सिकिल सेल 1 को UDID के लिए चिन्हित किया गया.जहाँ बिलाईगढ़ BMO डॉ. पुष्पेंद्र कुमार वैष्णव सहित स्वास्थ्य विभाग के पुरे स्टॉफ उपस्थित रहे.