छत्तीसगढ़जांजगीर चाम्पा

दो और पटवारी निलंबितः काम में लापरवाही करने पर हुई कार्रवाई

वीरेंद्र जयसवाल जाजंगीर-चाम्पा। जाजंगीर-चाम्पा जिले के कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने काम में लापरवाही करने वाले दो पटवारियों को निलंबित कर दिया है।

त्रुटिपूर्ण गिरदावरी कर धान फसल दर्ज किये जाने पर कलेक्टर ने निलंबन की कार्रवाई की है। पटवारी श्रद्धा जांगड़े, पटवारी, प.ह.नं. 11, ग्राम – लगरा और पटवारी रंजित जांगड़े, पटवारी, प.ह.नं. 17, ग्राम – मेंऊ, तहसील – पामगढ़ के संबंध में तहसील कार्यालय पामगढ़ से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर त्रुटिपूर्ण गिरदावरी कर धान फसल दर्ज करने के कारण, शासकीय कार्य के प्रति लापवाही प्रथम दृष्टया परिलक्षित होने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम – 9 के तहत पटवारी श्रद्धा जांगड़े और पटवारी रंजित जांगडे को एसडीएम पामगढ़ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तहसीलदार पामगढ़ को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए विभागीय जांच संस्थित किया गया है।

निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय तहसील कार्यालय पामगढ़ किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। बता दें कि, इससे पहले आज ही रिश्वत मांगने वाली पटवारी द्रौपदी सिंह को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर ने बताया कि पटवारी के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी।

Patwari Draupadi Singh suspended: शिकायती जांच प्रतिवेदन सही पाये जाने पर संबंधित हल्का पटवारी ग्राम बारी पटवारी हल्का नम्बर 12 द्रौपदी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनके हल्के का प्रभार अमीर साय उईके पटवारी को अंतरित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button