बरपाली कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर सम्पन्न…

बरपाली कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर सम्पन्न…
बरपाली (कोरबा): राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय महाविद्यालय बरपाली के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह ग्राम जमनीपाली में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती शिवकला चंद्रपाल कंवर, अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होता है। सात दिवसीय आवासीय शिविर में विद्यार्थी प्रभात फेरी, योग, प्राणायाम, श्रमदान बौद्धिक गोष्ठी, ग्राम संपर्क, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उभारते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गोविंद नारायण सिंह अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय बरपाली ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों में सेवा की भावना जागृत करता है, जिससे वे समाज सेवा को ध्येय बनाकर आजीवन काम करते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती धनेश्वरी कंवर पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सेवा योजना एक जीवन शैली है, जिससे केवल सात दिन में विद्यार्थियों को अलग पहचाना जा सकता है। संतोष देवांगन सदस्य जनभागीदारी समिति बरपाली ने कहा कि एनएसएस से जुड़कर विद्यार्थी अपना सर्वांगीण विकास करते हैं। ग्राम के प्रथम नागरिक एवं सरपंच परसराम कंवर ने विद्यार्थियों के द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना की एवं पुनः इस गांव में शिविर लगाने हेतु आमंत्रित किया। ज्ञात हो कि शासकीय महाविद्यालय बरपाली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम जमनी पाली के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में 2 से 8 दिसंबर तक आयोजित की गई।
डॉ समरेंद्र सिंह राज्य संपर्क अधिकारी, मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रो वाय के तिवारी जिला संगठक के मार्गदर्शन एवं डॉ अम्बिका प्रसाद वर्मा प्राचार्य के संरक्षण में कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ रंजना नाथ एवं डॉ शिवदयाल पटेल के नेतृत्व एवं प्रो नंदिनी साहू, प्रो कोमलेश वैष्णव के सहनेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर के खरपतवार को नष्ट कर स्वच्छ मैदान का निर्माण किया, गलियों की सफाई की, तालाब एवं पचरी के परिसर की सफाई के साथ ही ग्राम पंचायत के सहयोग से ग्राम में विद्यालय के सामने पक्का कूड़ादान का निर्माण किया। इस शिबिर के उद्घाटन अवसर के मुख़्यअतिथि श्रीमती गोदावरी प्रमोद राठौर जिला पंचायत सदस्य कोरबा एवं अध्यक्षता श्री परसराम कंवर सरपंच ने किया था।
इस शिविर के बौद्धिक गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ प्यारेलाल आदिले, प्राचार्य जेबीडी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा, प्रो अजय कुमार पटेल शासकीय इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय कांकेर, निरंजन श्रीवास अध्यक्ष एलुमनी एसोसिएशन शासकीय महाविद्यालय बरपाली, निमेष राठौर पैरालीगल वालंटियर एवं अधिवक्ता, सुमित राज नव युवा समिति सलिहाभाठा, प्रदीप महतो वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रधान संपादक आधार स्तंभ, पूर्व स्वयंसेवक मनीषा मोगरे, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान डॉ टी एल मिर्झा, अतिथि प्राध्यापक प्रो प्रमोद दास, मनोज कुमार, गुप्ता समाज सेवी सरगबुंदिया, जीडी मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार बरपाली भास्कर पटेल अतिथि व्याख्याता रसायन शास्त्र बाकी मोंगरा, वरिष्ठ समाज सेवक एवं कृषक कृपाल दास, शिक्षक एमआर साहू, प्रेम पटेल, सम्मार सिंह कंवर, मधुलिका दुबे, लेख राम सोनवानी नेहरू युवा केंद्र कोरबा, लखन गोस्वामी अधिवक्ता एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन, संजीव शर्मा सचिव छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला, अजय कुमार कंवर युवा नेता, प्रो बाय के तिवारी जिला संगठक, डॉ तंजीन आरा खान चाम्पा, डॉ वीके शर्मा चांपा सहित अनेक विद्वान शामिल हुए। शिविर में प्रातः 6:00 बजे जागरण से लेकर 10:00 बजे शयन तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिविर के उद्देश्य को सफल बनाने में स्वयंसेवकों प्राणपण से कम किया। शिविर को सफल बनाने में अजय प्रजापति, दिव्या पटेल, रितु जांगड़े, आंचल पटेल, बसंती महंत, प्रमोद महापात्रा, रवि कुमार, अभय मिश्रा, अश्वनी कुर्रे, बबीता साहू, हिमांशु अनंत, रेशमा, रंभा कुमारी, शोभा कंवर, शालिनी पटेल, अजय कुमार कंवर भक्ति सागर, ओम प्रकाश कंवर, अजय कुमार यादव, अलीशा, आकांक्षा पटेल, प्रियंका, संगीता बिंझवार, शोभा कुमार दुर्गेश्वरी कंवर मेरे साई का वार रेणु कुमार पटेल पटेल संजना कंवर, लखन सिंह कंवर, चंद्र प्रकाश पटेल, राकेश कुमार, प्रमोद, अविनाश, रोहन कुमार, करण पटेल, हिमेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।