लोहारपाली में सांसद चुन्नीलाल ने किया सामाजिक भवन का लोकार्पण

गरीब किसान की बेटी का मेडिकल में हुआ चयन ,
महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने ग्राम प्रवास के दौरान भेंट कर दी शुभकामनाएं ।
के पी पटेल भटगांव – विगत दिनों साजपाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहार पाली में ग्राम साहू समाज द्वारा साहू समाज भवन का निर्माण किया गया । जिसके लोकार्पण हेतु महासमुंद क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू जी को मुख्य अतिथि बनाया गया था और सांसद जी के द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
कीचड़ में कमल खिलते है इस बात को चरितार्थ किया है महासमुंद संसदीय क्षेत्र , बसना विकास खंड के अंतिम छोर में बसे ग्राम लोहरपाली की गरीब परिवार में जन्मे साहू समाज की बेटी दुर्गा साहू ने । कु दुर्गा साहू के पिता सुखदेव साहू के पास मात्र एक एकड़ जमीन है वे अपने परिवार के पालन पोषण के लिए जम्मू काश्मीर , हिमाचल प्रदेश जा कर राजमिस्त्री का कार्य कर पालन पोषण करता है कु दुर्गा साहू का प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हुई और हायर सेकेंडरी की पढ़ाई साजापाली की शासकीय स्कूल में 84 प्रतिशत अंक लेकर पूर्ण हुई , उन्होंने अपने पिता की सपनो को पूरा करने के लिए भिलाई से कोचिंग कर मेडिकल कालेज में 554अंक लेकर दाखिला ली।
सामाजिक कार्यक्रम में प्रवास पर लोहार पाली साजापाली पहुंचे महासमुंद के सांसद चुन्नी लाल साहू को जब इसकी जानकारी मिली तो वे उनसे मिल कर बधाई दिए । और जब दुर्गा साहू ने घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने की जानकारी दी और अपनी छोटी बहन भी भिलाई में कोचिंग करना चाहती है जिसके लिए घर में पैसे नहीं है बताई तो सांसद ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिए। उक्त सामाजिक कार्यक्रम में कामता प्रसाद साहू पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष साहू समाज, लोचन साहू , पूर्व जिला उपाध्यक्ष साहू समाज , झुमुक साहू पूर्व जिला आंकेक्षक साहू समाज , रामदुलार साहू पूर्व संभागीय उपाध्यक्ष साहू युवा प्रकोष्ठ, गंगा राम साहू सरपंच लोहार पाली , बद्री साहू साजापाली एवम समस्त ग्राम वाशी उपस्थित थे ।