
कोंडागांव। जिले से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। जहां नेशनल हाईवे 30 पर बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस में बैठे दर्जनभर से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं दुर्घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही कांकेर ट्रेवल्स फरसगांव के आगे मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए फरसगांव अस्पताल में भिजवाया.वहीं दुर्घटना के चलते रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही रोड पर लगे ट्रैफिक जाम को क्लियर करवा रही है।