छत्तीसगढ़लोकप्रिय

आज श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ पवनी मे गायत्री परिवार का ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी सम्पन्न

के. पी. पटेल को सर्व सम्मिति से बनाये गये बिलाईगढ़ विकासखंड का ब्लॉक समन्वयक

भटगांव : आज श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ पवनी मे अखिल विश्व गायत्री परिवार का ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी सम्पन्न हुआ जिसमे कई बिन्दुओ पर चर्चा परिचर्चा करते हुए ब्लॉक संगठन समिति का गठन किया गया.

वहीं गोष्ठी की शुरुवात सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माँ गायत्री, गुरुदेव माताजी की पूजा अर्चना के पश्चात किया गया.

बिलाईगढ़ ब्लॉक से भटगांव, सरसिवा व बिलाईगढ़ परिक्षेत्र एवं सारंगढ़, सूरजपुर से आये प्रतिनिधियों व सभी परिजनों को तिलक लगाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया.

जिला प्रतिनिधियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओ व ब्लॉक प्रतिनिधियों ने पूर्व मे गायत्री परिवार द्वारा किये गये कार्यों व भविष्य मे होने वाले कार्यक्रमो की जानकारी प्रदान करते हुए सभी कार्यकर्ताओ को क्रियाशील किये और आगे गायत्री परिवार के रचनात्मक व सकारात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिये संकल्पित हुए.

ब्लॉक् संगठन की बॉडी को मजबूत बनाने के लिये तीनो परिक्षेत्र से सक्रिय परिजनों को सर्व सम्मिति से ब्लॉक समन्वयक समिति का पूनरगठन किया गया. जहाँ के. पी. पटेल (कमलेश) को उनके 6 वर्षो से क्रिया शीलता की समीक्षा करते हुए इस बार पुरे बिलाईगढ़ ब्लॉक का ब्लॉक समन्वयक नियुक्त किया गया तथा तीनो परिक्षेत्र से सह समन्वयक जहाँ भटगांव क्षेत्र से लक्ष्मी नारायण साहू, सरसींवा क्षेत्र से शिव प्रसाद जायसवाल एवं बिलाईगढ़ क्षेत्र से उमाशंकर श्रीवास को नियुक्ति किया गया. वहीं 10 प्रभार मे से तीनो क्षेत्रों से सक्रिय परिजनों की सर्व सम्मति से नियुक्ति की गई. बिलाईगढ़ क्षेत्र से त्रिदेव साहू छिर्रा, लोकेश साहू पवनी, बृजभान सिंह जगत धनसीर, भटगांव क्षेत्र से बूढ़ेश्वर पटेल सिंघिचुवा, कृष्ण कुमार पटेल धारासीव, पूर्नेश साहू बंदारी, सरसींवा क्षेत्र से केशव प्रसाद साहू संकरापाली, झूमुक लाल साहू धोबनी, गोविन्द साहू सरसींवा को सदस्य बनाया गया.

ब्लॉक महिला प्रकोष्ठ मे भटगांव क्षेत्र से प्रमोदिनी पटेल, शशिकला यादव, मृदुला सिंह, सरसींवा से चित्र लेखा साहू, रुख मणि साहू, सरोज बाला साहू, शकुंतला जायसवाल तथा बिलाईगढ़ क्षेत्र से मालती साहू, कुमारी, ममता, सीता व सविता को पुरे ब्लॉक का प्रभार दिया गया.

तत्पश्चात रायपुर मे 27 से 29 दिसंबर 2022 को होने वाले प्रांतीय नारी सशक्तिकरण जागरण शिविर, भिलाई मे 27 से 30 दिसंबर 2022 को रजत जयंती 1008 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, 2023 मे 3 से 6 फरवरी बैशपाली रायगढ़, महासमुंद मे 7 से 10 फ़रवरी, हसौद मे 18 से 21 अप्रैल मे आयोजित 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ तथा मुंबई मे 23 से 28 को आयोजित अश्वमेध यज्ञ तथा भिलाई मे 27 से 30 दिसंबर 22 को होने वाले रजत जयंती 1008 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ मे बढ़ चढ़कर सम्मलित होने और तन मन धन से सहयोग करने की बात कही गई. वहीं सभी प्रज्ञा संस्थानो व परिक्षेत्र मे जनवरी से अप्रैल 2023 तक वार्षिकोत्सव के रूप मे 5/9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ करने का विचार किया गया. ताकि कोरोना कॉल के बाद सभी परिजनों व कार्यकर्तायें फिर से क्रियाशील होकर कार्य कर सकें.

गोष्ठी मे सारंगढ़ जिला सदस्यों व ट्रस्टीयों मे प्रबंध ट्रस्टी श्री नत्थू लाल अग्रवाल, कोष प्रभारी शंकर लाल देवांगन, श्रीमती तुलसी पैकरा ट्रस्टी सदस्य, भटगांव परिक्षेत्र, सरसींवा परिक्षेत्र एवं बिलाईगढ़ परिक्षेत्र के युवा मण्डल, महिला मण्डल, प्रज्ञा मण्डल के सदस्य, ट्रस्टी गण, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता सहित सक्रिय परिजन लगभग 200 की संख्या मे उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button