
बिलासपुर। CG NEWS : चोरी की जांच कर उत्तरप्रदेश से लौट रहे टीआई ही चोरों का शिकार बन गए। छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच से चोरो ने उनका ट्राली बैग पार कर दिया। घटना मंगलवार देररात की है। बैग के अंदर उनका सर्विस रिवाल्वर और 24 जिंदा कारतूस था। बिलासपुर स्टेशन पहुंचकर टीआई ने जीआरपी थाने में घटना की लिखित रिपोर्ट लिखाई।
टीआई और आरक्षक एसी कोच बी-2 में सवार थे। वे ट्रेन के 66 नंबर की सीट पर बैठे हुए थे। उनकी टिकट प्रयागराज से बिलासपुर तक थी। उन्होंने रात के करीब 10.30 बजे खाना खाया और सीट के नीचे बैग में वर्दी, टोपी, 9 एमएम पिस्टल और 14 राउंड कारतूस को रखा। बताया गया कि पिस्टल में 10 राउंड कारतूस लोड था। फिर रात में वे सो गए। सुबह 5.30 बजे जब ट्रेन पेंड्रारोड स्टेशन पहुंचने वाली थी तब उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनका बैग गायब था। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि उनका बैग अनूपपुर-जैतहरी स्टेशन के बीच ही चुराई गई है क्योंकि, इस दौरान काफी रात हो गई थी और दोनों पुलिसकर्मी गहरी नींद में सो गए थे।