
दुर्ग। नगर निगम क्षेत्र में आज पूरा दिन पेयजल सप्लाई नहीं की जाएगी। शक्ति नगर पानी टंकी की वॉल्व खराब हो जाने से उसका रिपेयरिंग किया जाएगा। इसके चलते पूरे दिन शटडाउन( shutdown) किया जाएगा।
जलकार्य विभाग के अफसरों ने बताया कि आज शक्ति नगर( sakti nagar) पानी टंकी में वॉल्व खराबी के कारण मेंटनेंस वर्क होगा। सोमवार सुबह से लेकर शाम तक पेयजल सप्लाई बंद रहेगी। पेयजल सप्लाई बंद करने से दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक 17, 18, 19, 20, 21, 22, 16, 15, 10, 11, 12, 13, 05, 09, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36 और 37 में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी।
