अनु विभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में कृषि संबंधी सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण

के पी पटेल बिलाईगढ़ । अनु विभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में वन एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कृषि संबंधी कई विषयों पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला प्रशासन वन विभाग एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज बिलाईगढ़ विकासखंड के आवर्ती चराई गोठान ग्राम भंण्डोरा में आवर्ती चराई गोठानों के म़ैदानी अधिकारी कर्मचारियों का ,वर्मी महिला समूह एवं अन्य नागरिकों के बीच वर्मी वास ,वर्मी खाद बनाने, गोमूत्र से दवा तैयार, करने एवं डी कंपोजर से खाद बनाने ,अस्थायी टांको से वर्मी खाद बनाने ,जैविक खेती तकनिकी ,धान के बदले अन्य लाभकारी फसल लेने आदि विषयों पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पी के घृतलहरे एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रामगुलाल साहू द्वारा दिया गया।
आवर्ती चराई गोठानों के वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रह कर जानकारी प्राप्त किये।मौके पर जय मां दुर्गा महिला वर्मी समूह के अध्यक्ष पूर्णिमा चौहान,सचिव गायत्री चौहान, हेमलता साहू,अनसुईया साहु ,गंगा साहू,पार्वती कैवर्त्य,रीतु यादव ,तेजनारायण पटेल बी एफ ओ सारंगढ,खेमराज साहू बी एफ ओ धनसीर,राकेश चन्द्रा बी एफ ओ दर्रा,,पुष्पेन्द्र बघेल बी एफ ओ भंण्डोरा,गोठान अध्यक्ष धनसाय साहू,सरपंच मेंम बाई केंवट,संतोष पटेल,मनोज जायसवाल,महेतरू चौहान शत्रुघन सोनवानी ,टीकाराम चैलक हेमलाल यादव,गौरीशंकर जायसवाल,डमरू लाल कर्ष ,कुंजल खुंटे, लखन लाल आदि शामिल रहे।भंडोरा गोठान से अब तक 63.60 किंव. वर्मी खाद समितियों को भेजा जा चुका है एवं अभी और छनाई पैकिंग जारी है।