कीटनाशक दवा पी कर युवक ने की ख़ुदकुशी, कारण अज्ञात…

के.पी पटेल बिलाईगढ़। जिले के सरिया क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर निवासी एक युवक ने खरपतवार नाशक दवा पीकर अपनी जीवन समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि वह शराब पीने का आदी था और शराब पीने के बाद खरपतवार नाशक का सेवन कर लिया था। लोग कहते हैं जब मौत आती है तो दबे पांव आती है लेकिन अब मौत का भय नहीं रहा। लोग खुद ही मौत को गले लगाने लगे हैं और यह सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
सरिया क्षेत्र के गांव कंचनपुर निवासी 35 वर्षीय सुखसागर पटेल जोकि आदतन शराबी था कल शुक्रवार की शाम शराब के नशे में खरपतवार नाशक दवा पी गया. जिसे आनन फानन में बरमकेला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने रायगढ़ रेफर कर दिया। अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गयी। मृतक सुखसागर ने खरपतवार नाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या क्यों की इसका कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और घटना की छानबीन में जुट गई है।