
अंबिकापुर। जिले से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर सामने आई है। जहां मृतक बंद कमरे में फांसी पर लटक गया था। जिसके बाद दरवाजे को काटकर शव को बाहर निकला गया। बता दें कि मृतक के हाथ पर 8 अंकों का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। और बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद होने के चलते पति ने जान दे दी।
जानकारी के अनुसार, ये घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। जहां आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूछताछ करने पर पत्नी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि पति ने उससे मोबाइल फोन मांगा था। जब पत्नी ने फोन देने से इनकार किया तो पति ने कमरे में खुद को बंद किया और फंदे पर लटकर अपनी जान दे दी। फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।