छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के कर्मचारी प्रकोष्ठ के सभी जिलाध्यक्ष और 10वीं 12वीं विशेष प्रतिभा प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह रायपुर मे सम्पन्न

हरेन्द्र बघेल रायपुर : दिनांक 25.12. 2022 को छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के कर्मचारी प्रकोष्ठ के सभी जिलाध्यक्ष और 10वीं 12वीं विशेष प्रतिभा प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह रायपुर के रविंद्र मंच हाल बंगाली कालीबाड़ी में किया गया जिसकी अध्यक्षता देवचरण पटेल जी ने किए जिसमें 10वीं और 12वीं में 80% से ऊपर प्राप्त वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया साथ में प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी जिला अध्यक्षों का सम्मान करते हुए शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी रखा गया सैकड़ों की जनसंख्या में मरार पटेल समाज के लोग उपस्थित रहे.

साथ में कैबिनेट मंत्री रामकुमार पटेल छत्तीसगढ़ प्रदेश कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लीलाधर पटेल सहित सभी जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे विशेष उद्बोधन में रामकुमार पटेल ने बताया कि हमारा पटेल समाज पहली बार कर्मचारी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है.

जिसका उद्देश्य समाज में उपस्थित कुरूतियो और सदियों से चली आ रही कई नियमों को बदलना जो समाज के हित में नहीं है जिसमें कफन दफन ,दसकर्म में ज्यादा खर्चे न करना बच्चों को परवरिश और उसकी पढ़ाई के लिए खर्च उठाना विधवा महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करते हुए उनकी आर्थिक सहायता करना आदि शामिल है कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शुरू होकर शाकंभरी माता की आरती दीप प्रज्वलन छत्तीसगढ़ गीत अरपा पैरी के धार से शुरू हुई और विशिष्ट जनों का सम्मान ,बच्चों को पुरस्कृत करते हुए जिलाध्यक्ष का शपथ ग्रहण विशेष प्रतिभा प्राप्त लोगों का शिल्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया.

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिलाध्यक्ष भुनेश्वर पटेल ने बताया कि यह प्रदेश स्तरीय पहला कार्यक्रम है और उसकी अगुवाई में लगभग 200 से 300 लोग उपस्थित हुए और 20 से 25 छात्र छात्राओं का प्रतिभा सम्मान प्राप्त हुआ मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल और गौतमचंद पाटिल उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चो को विशेष मार्गदर्शन देते हुए बताया की आज की इस प्रतिस्पर्धा के दौर में 10वीं 12वीं में या फिर स्नातक स्नातकोत्तर में ज्यादा परसेंट लाने से फायदा होने की उम्मीद कम है क्योंकि कोई भी जॉब या नौकरी की भर्ती अब कंपटीशन एग्जाम से की जा रही है अतः हमारी असली परीक्षा कंपटीशन एग्जाम के समय होती है

हमारा उद्देश्य अभी ज्यादा परसेंट लाना नहीं बल्कि मन लगाकर पढ़ाई करना होना चाहिए ताकि हमें आगे चलकर कंपटीशन एग्जाम में लाभ मिल सके गौतम जी ने बताया कि मुझे इन छोटे बच्चों को देख कर बहुत अच्छा लगता है और उनको मार्गदर्शन करने में गौरवान्वित महसूस होता है पटेल समाज के उत्थान के लिए जो भी करना पड़ेगा उसके लिए मैं तैयार हूं साथ में ऐसे बच्चे जो गरीब हैं और पढ़ना चाहते हैं उसकी भी सहायता पटेल समाज के द्वारा की जाए तो अच्छा रहेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!