लोकप्रियशिक्षा

बरपाली कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना अभिमुखीकरण कार्यशाला संपन्न

बरपाली कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना अभिमुखीकरण कार्यशाला संपन्न

बरपाली : शासकीय महाविद्यालय बरपाली में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों का अभिमुखीकरण कार्यशाला संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के डी वैष्णव पूर्व प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी अकलतरा ने अपने उद्बोधन में कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिसमें जुड़कर विद्यार्थी अपना शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास को पूर्ण करता है। स्वयं के विकास के साथ समुदाय और राष्ट्र की सेवा में सहभागी बनता है। डॉ प्यारेलाल आदिले प्राचार्य जेबीडी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों तरफ से लाभ दिलाता है, इससे जुड़कर प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर विद्यार्थी ए बी एवं सी प्रमाण पत्र प्राप्त करता है, जिससे उच्च कक्षाओं में प्रवेश एवं शासकीय सेवा में अधिभार का हकदार बनता है। डॉ रंजना नाथ वरिष्ठ प्राध्यापक एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई शासकीय महाविद्यालय बरपाली ने अपने उद्बोधन में कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर स्वयंसेवक अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करता है। डॉ टी एल मिर्झा वरिष्ठ प्राध्यापक राजनीति शास्त्र ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा की शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि शैक्षणिक गतिविधियां विद्यार्थी के व्यक्तित्व के विकास के महत्वपूर्ण आयाम है, इससे स्वयंसेवकों को विकास के समुचित अवसर उपलब्ध होते हैं।

डॉ शिवदयाल पटेल कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने कहा कि नियमित गतिविधि एवं विशेष शिविर के माध्यम से विद्यार्थी 1 साल में कम से कम 120 घंटे की अवधि पूरा कर स्वयं के विकास के साथ-साथ समुदाय के विकास में सहभागी बनता है। इस अवसर पर प्रो लक्ष्मी साहू गणित, प्रो अरविंद कुमार खाखा राजनीति, प्रो कोमलेश वैष्णव हिंदी, पूर्व स्वयंसेवक भास्कर पटेल प्रोजेक्ट असिस्टेंट सीएसआईआर केंद्रीय खनन एवं इंधन अनुसंधान संस्थान नागपुर, अनुसंधान केंद्र औद्योगिक एवं वैज्ञानिक अनुसंधान परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार ने अपने प्रेरक व्याख्यान से स्वयंसेवको का ज्ञानवर्धन किया। अश्वनी कुर्रे, नीतू गोस्वामी, नीलिमा राठौर, मुस्कान रात्रे, नेहा पटेल, कामिनी कंवर, अंजली कंवर, नेहा रात्रे, बिंदिया कुर्रे, ज्योति रात्रे, ज्योति बंजारे, निशा लहरे, चंद्रकुमारी बिंझवार, दुर्गेश्वरी कश्यप, मुस्कान डहरिया, रुकमणी निषाद, कल्पना कुर्रे, निशा कंवर, निकेश कुमार रिया बिंझवार, उर्वशी बिंझवार, अंजू कश्यप, कार्तिक कंवर, भगवती कंवर, शालिनी राजपूत, देवी बरेठ, सरस्वती कैवर्त, श्रेया धीवर, काजल बंजारे, अनामिका कुर्रे, रंजीता कवर, रेशमा कवर, सुनीता कश्यप, फुलेश्वरी बरेठ, अनुकृति श्रीवास, दिव्या साहू, परमेश्वर, वेंकटेश कुमार, मुनीराम बंजारे, फूलमती कश्यप, सत्या यादव, पूर्णिमा कश्यप, प्रीति बरेठ, राधिका पटेल, अंजनी यादव, बबली केवट संतोषी चौहान ईशा सारथी भविष्य का व्रत धनराज चौहान अंजली बिंझवार,समारिन कंवर, प्रतिभा कंवर, अमरिका बिंझवार, चंपा कंवर, प्रशांत कंवर, वीके साहू, भवमोचन कश्यप, अरशद खान, रितेश कुमार, हरीश कुमार, रवि कुमार प्रजापति, आकाश चौहान, विक्की दास, आशीष वैष्णव, साहिल कुमार, आकाश यादव, आदित्य श्रीवास, बबीता साहू, काजल चौहान, जया जायसवाल, कशिश चौहान, आंचल पाराशर, सुमन बिंझवार, संजू बाबा, अभय यादव, अनिल गोस्वामी, निलेश गोस्वामी, करण कुमार, श्वेता कंवर, संगीता साहू, धनी टंडन, लव कंवर, शिवम कुर्रे, योगेश आदिले, शिवम डहरिया, आशुतोष डहरिया, मानसी पात्रे, पल्लवी श्रीवास आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

विज्ञापन –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button