हर हर गंगे – घर घर गंगे, आपके द्वार पंहुचा हरिद्वार के तहत अखिल विश्व गायत्री परिवार के महिला एवं युवा मण्डल द्वारा भटगांव सहित 51 गांव मे 1551 नये परिवारों मे कर रहे हैं गंगाजल एवं देवस्थापना

हर हर गंगे – घर घर गंगे, आपके द्वार पंहुचा हरिद्वार के तहत अखिल विश्व गायत्री परिवार के महिला एवं युवा मण्डल द्वारा भटगांव सहित 51 गांव मे 1551 नये परिवारों मे कर रहे हैं गंगाजल एवं देवस्थापना.
सरसींवा परिक्षेत्र मे 81 गांव मे 2001 एवं बिलाईगढ़ परिक्षेत्र मे 90 गॉवों मे 2100 नये घर परिवारों मे गंगाजल एवं देव स्थापना का लक्ष्य.
के पी पटेल, प्रज्ञा 24 न्यूज़, 10.03.2021
बलौदाबाजार – अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की अभिनव योजना हर हर गंगे – घर घर गंगे, आपके द्वार पंहुचा हरिद्वार के तहत अखिल विश्व गायत्री परिवार भटगांव परिक्षेत्र के महिला एवं युवा मण्डल द्वारा भटगांव सहित 51 गांव मे 1551 नये परिवारों मे निःशुल्क गंगाजल एवं देवस्थापना किया जा रहा है.
नगर पंचायत भटगांव के 15 वार्डों एवं आसपास गांव के नये घरों एवं परिवारों मे हर हर गंगे – घर घर गंगे, आपके द्वार पंहुचा हरिद्वार के तहत गंगाजल एवं देव स्थापना करते हुए महाकुम्भ हरिद्वार के गंगाजल को इच्छुक व श्रद्धालू परिवार तक निःशुल्क यज्ञ, दीप महायज्ञ या संक्षिप्त विधि से घरों मे स्थापित किया जा रहा है। जिसका महाशिवरात्रि को तृतीय शाही स्नान होगा.
जिस घर परिवार मे अभी तक गंगाजल पहुंच चूका है वे परिवार के सदस्य महाशिवरात्रि के दिन घर मे ही शाही स्नान के पुण्य का लाभ उठा सकते हैं .
इसी क्रम मे सरसींवा परिक्षेत्र मे 81 गांव मे 2001 एवं बिलाईगढ़ परिक्षेत्र मे 90 गॉवों मे 2100 नये घर परिवारों मे गंगाजल एवं देव स्थापना का लक्ष्य रखते हुए गायत्री परिवार के सदस्य गांव के 24 या अधिक घर परिवार तक अप्रैल 2021 तक घर घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. इच्छुक व्यक्ति अपने घर परिवार मे यदि गंगाजल एवं देवस्थापना कराना चाहते है वे नजदीकी प्रज्ञा पीठ, शक्ति पीठ (गायत्री मंदिर ) या गायत्री परिवार के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं.