इस जिले में खुलेगा प्रदेश का 14वां मेडिकल कालेज, मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की घोषणा

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में कवर्धा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सहसपुर लोहारा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। नए सत्र में कालेज खुलने से प्रदेश में मेडिकल कालेजों की संख्या 14 हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कवर्धा शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के सकरी नदी पर नौ करोड़ 10 लाख की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण किया।
पुल बनने से मध्यप्रदेश के जबलपुर, मंडला, रायपुर, मार्ग और प्रदेश के मुंगेली, बेमेतरा, बिलासपुर मुख्यालय के लिए बारहमासी संपर्क बना रहेगा। मुख्यमंत्री ने जिले के चौथे अनुविभाग सहसपुर लोहारा के कार्यालय का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री बघेल का आदिवासी समाज के सम्मेलन में बैगा समाज द्वारा बैगा परिधान और गोंड समाज द्वारा पीला गमछा एवं पीला चावल से स्वागत किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और वन मंत्री मो अकबर भी मौजूद थे।
किसान के घर भूपेश और सिंहदेव ने साथ किया भोजन
मुख्यमंत्री बघेल ने सहसपुर लोहारा के साहूपारा में किसान मोहन के घर पहुंचे। मुख्यमंत्री बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, किसान मोहन साहू, कलेक्टर जनमेजय महोबे ने एक साथ कांसे की थाली में छत्तीसगढ़ का पारम्परिक भोजन किया। भोजन में दाल, चावल, लाल भाजी, गुमी भाजी, भजिया कढ़ी और बड़ी, बिजौडी परोसा गया।