छत्तीसगढ़
तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा, 2 साल की मासूम की दर्दनाक मौत, 3 की हालत नाजुक


सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर घर में जा घुसी। हादसे में 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा रामानुजनगर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव का है।

जानकारी के अनुसार, जगतपुर गांव में एक दर्दनाख हादसा हो गया. यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा. इस दुर्घटना में 2 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज जिला चिकित्सालय सूरजपुर में किया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस मोके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.





