
हरेन्द्र बघेल रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार किसान ऋण पुस्तिका का नाम बदलने जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों से नए नाम पर सुझाव मांगे हैं. जिस किसान के सुझाव को स्वीकृत किया जाएगा, उसे एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान सभी के लिए सोचता है, इसलिए अन्नदाता कहलाता है.
https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1658022668141232128?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1658022668141232128%7Ctwgr%5E7488ee9f95473ccff0085a949c922861bf94f09b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fname-of-the-farmers-loan-book-will-be-changed-cm-baghel-asked-farmers-for-new-name%2F