CG में अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी : युवक की गोली मारकर हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या थी वारदात की वजह…

राजनांदगांव. शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र में आदित्य सौदागर के अंधेकत्ल की गुत्थी राजनांदगांव पुलिस ने सुलझा ली. तुलसीपुर बख्तावर चाल गली में युवक की गोली मार कर हत्या कर स्कूटी से शव को ले जाकर मोहारा नदी में फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक अपचारी बालक है. घटना में प्रयुक्त पिस्तौल, 5 नग जिंदा कारतूस, 1 नग खाली खोखा एवं स्कूटी को बरामद किया गया है.
शनिवार को युवक का शव मोहारा शिवनाथ नदी में मिला था. सूचना पर तत्काल बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला. माथा एवं सिर के पीछे भाग में चोट होने से प्रथम दृष्टया मृतक की हत्या कर अन्य जगह से लाकर पानी में फेकना प्रतीत हो रहा था. थाना प्रभारी बसंतपुर सीआर चन्द्रा ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर मामले का खुलासा जल्द करने निर्देशित किया गया. शव की शिनाख्त आदित्य सौदागर उर्फ गोविंदा निवासी दिवानटोला मोतीपुर राजनांदगांव के रूप में हुआ, जिसे तत्काल मेडिकल कॉलेज हाॅस्पिटल पेंड्री में रखा गया, जहां मृतक के परिजन दीपक सौदागर ने बिना नंबरी मर्ग एंटीमेशन दर्ज कराया.