ग्राम किसडा में डिकेश सिंह सिदार के हत्या की खुलासा ससुर दामाद ने मिलकर की हत्या

भटगांव—दिनांक 5/10/ 2022 को रात्रि में नाचा देखने निकले ग्राम किसडा के डिकेस सिंह सिदार पिता उपेंद्र सिंह सिदार उम्र 19 वर्ष निवासी किसडा का शव दिनांक 7/10 /2022 को ग्राम किसडा के तालाब में मिला जिसके शव को बाहर निकालने पर शव का गला हाथ पैर बंधा था जिस पर दिनांक 7/10/2022 को प्रार्थी उपेंद्र सिंह सिदार पिता स्वर्गीय चक्रधर सिंह सिदार् उम्र 48 वर्ष साकिन किसडा की रिपोर्ट पर चौकी बेला दूल्हा में मर्ग क्रमांक 56/2022 धारा 174 जा 0फौ0 पंजीबद्ध कर जांच पंचनामा कारवाही किया गया जांच पंचनामा कार्यवाही दौरान मृतक डिकेश सिंह सिदार का शव का पीएम कराया गया पीएम दौरान शार्ट पीएम के आधार पर हत्या का होना पाए जाने से चौकी बेलादुला थाना सरसीवा में दिनांक 8/10/ 2022 को अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 383/2022 धारा 302 201 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ राजेश कुकरेजा द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दिनांक 9/10/2022 को स्वत ग्राम किसडा पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने निर्देश दिए गए थे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरसीवा यशवंत प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बेलादुला भगवती कुर्रे के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार घटनास्थल ग्राम किसडा में कैंप कर बारीकी से ग्रामीणों मृतक के परिजनों दोस्तों से पूछताछ किया गया विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक डिकेश सिंह सिदार का आना जाना अपने रिश्ते के बड़े पिताजी कौशल सिंह सिदार के घर था जिस पर कौशल सिंह सिदार से कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनांक 5/10/2022 के रात्रि लगभग 12:00 बजे कौशल सिंह सिदार एवं उसके दामाद देव सिंह सिदार द्वारा
डिकेश सिंह सिदार को कौशल सिंह सिदार की बेटी एवं देव सिंह सिदार की पत्नी की गलत नियत से हाथ पकड़ लेने की गुस्सा पर डिकेश सिंह सिदार का अपने घर के आंगन में हत्या कर लाश को छुपाने के लिए हाथ पैर बांधकर तलाब में फेंक देना स्वीकार किया गया
जिस पर दिनांक 16/10/2022 को आरोपियों के निशानदेही पर बिना लैस की जूता बिना पट्टी का बैग बरामद किया गया आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपी का नाम 1,कौशल सिंह सिदार पिता स्व जीत सिंह सिदार उम्र 55 वर्ष साकिन किसडा चौकी बेलादुला 2, देव सिंह सिदार पिता परदेसी सिदार उम्र 22 वर्ष साकिन सुरली थाना केडार हत्याकांड के खुलासा करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरसीवा यशवंत प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बेलादुला भगवती कुर्रे प्रधान आरक्षक 212 भंवर लाल काटले प्रधान आरक्षक 264 विकास तिवारी प्रधान आरक्षक 1004 संतोष भारद्वाज आर0 240 सुमत डेहरिया आर0 935 राजेश सायतोडे आर0 ओमप्रकाश साहू आर0 459 कमल किशोर साहू म0आर0 447 रीना बघेल की महत्वपूर्ण योगदान रहा।