
हरेन्द्र बघेल रायपुर. 15 दिन पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित कर आरक्षण संशोधन विधेयक पारित किया था. जिसमें कुल 76% आरक्षण का प्रावधान है. विधेयक पारित होने के बाद इसे राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है. लेकिन अब तक इस पर गवर्नर ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं. राज्यपाल का कहना है कि वे इस पर कानूनी सलाह ले रही हैं. अब उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर 10 सवाल किया है.