
हरेंद्र बघेल रायपुर. राजधानी से बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने नशे के आदी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इतना ही नहीं मां उसके द्वारा मंगाए गए ड्रग्स को भी पुलिस को सौंप दिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी यश सच्चर की मां सीमा सच्चर निवासी अवंति विहार ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत में आरोपी की मां ने बताया है कि, उनका लड़का यश सच्चर नशा करने का आदी है. जिसे करीब एक महीने पहले शुद्धि नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया गया है.
इतना ही नहीं आरोपी की मां ने ये भी जानकारी दी कि, करीब 12-15 दिन पहले एक पार्सल मिला, जिसमें मैक्सिको का टिकट लगा हुआ था. पार्सल को खोलने पर ड्रग्स पाया गया. जिसके बाद शिकायत पर पुलिस टीम के सदस्यों ने मैजिक मशरूम साइक्लोसिन ड्रग्स को जब्त कर लिया. वहीं इसके पहले भी 2-3 बार पार्सल लड़के के नाम से आ चुका है, जिसे लड़के ने अपनी मां को नहीं देखने दिया था.